नई दिल्ली (एएनआई)। UP Assembly Elections 2022 : उत्तरप्रदेश के आगामी विधानसभा के लिए सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुटी हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आगामी तीसरे चरण के लिए 30 'स्टार प्रचारकों' की सूची जारी की। स्टार प्रचारकों की इस सूची में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, गुलाम नबी आजाद, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, मोहम्मद अजहरुद्दीन और अन्य सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं के नाम शामिल हैं। अजय कुमार लल्लू, आराधना मिश्रा "मोना", मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, उत्तर प्रदेश चुनाव पर्यवेक्षक और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सलमान खुर्शीद जैसे बड़े कांग्रेस नेताओं के नाम भी शामिल हैं।

नसीमुद्दीन सिद्दीकी जैसे और भी कई नाम सूची में

इसके अलावा नसीमुद्दीन सिद्दीकी, आचार्य प्रमोद कृष्णम, प्रदीप जैन आदित्य, हार्दिक पटेल, रणजीत सिंह जूदेव, इमरान प्रतापगढ़ी, वर्षा गायकवाड़, सुप्रिया श्रीनेट, हरेंद्र अग्रवाल, रोहित चौधरी, तौकीर आलम, सत्यनारायण पटेल, प्रदीप नरवाल, विकास अवस्थी, मुकेश चौहान, प्रमोद तिवारी पीएल पुनिया, राजीव शुक्ला, दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को मतदान होगा। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।

पिछले चुनाव में कांग्रेस ने जीती थीं सिर्फ 7 सीटें

बता दें कि पिछले 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 312 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। भाजपा ने 403 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में 39.67 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया। समाजवादी पार्टी (सपा) को 47 सीटें, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 19 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस पार्टी ने केवल सात सीटों पर जीत हासिल की थी।

National News inextlive from India News Desk