लखनऊ (आईएएनएस)। UP Assembly Elections 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज आखिरी दाैर का मतदान हो रहा है। इसके बाद अब मतगणना आगामी 10 मार्च को होगी। इस दाैरान समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे स्ट्रांग रूम में सतर्क रहें जहां ईवीएम रखी गई हैं। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि 10 मार्च को मतगणना के दौरान कोई छेड़छाड़ न हो। समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखकर कहा कि वे सभी उम्मीदवारों से कहें कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके प्रतिनिधि सभी मतगणना टेबल पर मौजूद रहें ताकि अनुचित व्यवहार नहीं अपनाया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि मतगणना के दौरान डाक मतपत्रों पर नजर रखनी चाहिए।

सेक्टर प्रभारियों को स्ट्रांग रूम के बाहर निगरानी रखने को कहा

बसपा ने मतगणना से पहले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की निगरानी के लिए एक प्रणाली भी बनाई है। सभी उम्मीदवारों और सेक्टर प्रभारियों को स्ट्रांग रूम के बाहर निगरानी रखने को कहा गया है जहां ईवीएम रखी गई हैं और उन्हें अपने क्षेत्रों से निश्चित अंतराल पर पार्टी कार्यालय में फुटेज भेजने की आवश्यकता होगी।निष्पक्ष मतगणना सुनिश्चित करने और 'अनियमितताओं' की किसी भी संभावना को विफल करने के लिए पश्चिमी यूपी में 10 मार्च को सपा-रालोद गठबंधन के हजारों समर्थक मतगणना केंद्रों के आसपास मौजूद रहेंगे।

प्रत्येक उम्मीदवार के तीन प्रतिनिधि जमा ईवीएम पर नजर रखेंगे

रालोद नेताओं ने सभी उम्मीदवारों को अपने निर्वाचन क्षेत्रों से कम से कम 1,000 समर्थकों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है जो मतगणना के दिन मतगणना केंद्रों के आसपास रहेंगे। मेरठ में जिला प्रशासन ने 10 मार्च को मतगणना शुरू होने तक एक उम्मीदवार के तीन प्रतिनिधियों को मतगणना केंद्रों पर रहने की अनुमति दी है। मेरठ में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा कि गठबंधन के हर उम्मीदवार के तीन प्रतिनिधि जमा ईवीएम पर नजर रखने के लिए मेरठ के दो मतगणना केंद्रों पर दिन-रात रुके हुए हैं।

मतगणना के दौरान गठबंधन के करीब 10,000 समर्थक मौजूद रहेंगे

राजपाल सिंह ने आगे कहा, हम जोखिम नहीं उठा सकते। रालोद के राष्ट्रीय सचिव कुलदेरे उज्जवल ने कहा कि मतगणना के दौरान गठबंधन के कम से कम 10,000 समर्थक मौजूद रहेंगे। उज्जवल ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में, वे अधिकारियों पर विश्वास नहीं कर सकते। इन समर्थकों की ताकत से निष्पक्ष मतगणना सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। इस बीच बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने भी धांधली को लेकर आशंका जताई है। उन्होंने किसानों से मतगणना के दिन मतगणना केंद्रों पर कड़ी नजर रखने का भी आह्वान किया है।

National News inextlive from India News Desk