लखनऊ (पीटीआई)। UP Assembly Elections 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर से भाजपा उम्मीदवार घोषित किया गया है। गोरखपुर जिले से योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम के रूप में चुनाव लड़ने वाले दूसरे मुख्यमंत्री हैं। इनसे पहले त्रिभुवन नारायण सिंह मुख्यमंत्री के रूप में 1971 में चुनाव लड़े थे। त्रिभुवन नारायण सिंह ने मुख्यमंत्री रहते हुए गोरखपुर जिले की मनीराम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया

गोरखपुर सदर सीट से शनिवार को योगी आदित्यनाथ को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद राजनीतिक दलों की मिली-जुली प्रतिक्रिया रही। मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को गोरखपुर निर्वाचन क्षेत्र से योगी आदित्यनाथ को मैदान में उतारने के भाजपा के फैसले पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भगवा पार्टी उन्हें पहले ही घर भेज चुकी है। गोरखपुर योगी आदित्यनाथ का गृहनगर है। वह 1998 से 2017 में मुख्यमंत्री बनने तक गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद रहे।

अखिलेश यादव ने कसा तंज

सपा प्रमुख ने कहा था, जहां तक ​​चुनाव लड़ने की बात है तो पहले कहा गया था कि वह (आदित्यनाथ) मथुरा, प्रयागराज, अयोध्या या देवबंद से चुनाव लड़ेंगे। मुझे खुशी है कि भाजपा ने उन्हें पहले ही घर (गोरखपुर) भेज दिया है। उन्होंने कहा, योगी बीजेपी के सदस्य नहीं हैं। ऐसे सीएम की कल्पना कीजिए जो टिकट की मांग कर रहा था और उसे अपनी पसंद की सीट नहीं मिली। अयोध्या के संतों ने कहा था कि अगर उन्हें वहां से टिकट दिया जाता है तो वे उन्हें (योगी आदित्यनाथ को) विदाई देते हैं, जिसके बाद भाजपा ने उन्हें विदाई देकर गोरखपुर भेज दिया है।

राज्य से भाजपा का सफाया

गोरखपुर सदर सीट से मौजूदा भाजपा विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल को टिकट नहीं दिया गया था और झूठ और नफरत की राजनीति के कारण इस बार पूरे राज्य से भाजपा का सफाया हो जाएगा। पिछले दिनों बीजेपी के राज्यसभा सदस्य हरनाथ सिंह यादव ने बीजेपी नेतृत्व को पत्र लिखकर सीएम आदित्यनाथ को मथुरा से मैदान में उतारने की मांग की थी, वहीं मीडिया में योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं। इस दाैरान भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल से कहा, हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे हैं।

National News inextlive from India News Desk