-46 केन्द्रों पर करवाई गई बीएड प्रवेश परीक्षा।

-23,104 थी इलाहाबाद में पंजीकृत परीक्षार्थियों की कुल संख्या

-2285 परीक्षार्थियों ने प्रथम पाली की परीक्षा छोड़ दी।

-2295 परीक्षार्थियों ने दूसरी पाली में परीक्षा छोड़ दी।

-यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के दौरान तीन मुन्ना भाइयों के खिलाफ एफआईआर, एक को परीक्षा देने से रोका

ALLAHABAD: दोनों ने मिलकर एक साथ फॉर्म डाला था। नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पता भी एक ही भरा था। एक ही केन्द्र पर परीक्षा देने भी पहुंचे थे। मकसद था एक ही नाम पते पर कोई एक तो पास हो ही जाएगा। लेकिन परीक्षा हाल में चेकिंग हुई तो दोनों पकड़ लिए गए। फिलहाल दोनों हवालात में हैं। मामला गुरु माधव प्रसाद शुक्ला इंटर कॉलेज एडीए कालोनी सुबेदारगंज का है। यहां लखनऊ यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित यूपी बीएड 2018 की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था।

दूसरे के स्थान पर दे रहा था परीक्षा

बुधवार को हुई प्रवेश परीक्षा के दौरान केएन काटजू इंटर कॉलेज से भी एक परीक्षार्थी को दूसरे के स्थान पर नकल करते पकड़ा गया। इसके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाई गई। वहीं ठाकुर हर नारायण सिंह पीजी कॉलेज करैलाबाग में एक अन्य परीक्षार्थी को पर्ची पर लिखी नकल सामग्री के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। उसे केन्द्र व्यवस्थापकों ने परीक्षा देने से रोक दिया। यह जानकारी इलाहाबाद में प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ। साहब लाल मौर्या ने दी।