बलिया (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रेवती जिले में सरकारी सस्ते गल्ले के दुकान के चयन के दौरान हुई गोलीबारी की घटना में एक 46 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले की जांच तेज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। रेवती जिले के दुर्जनपुर में कोटे की दुकान को लेकर दो गुटों में काफी दिनों से विवाद चल रहा था। इस दाैरान गुरुवार को अधिकारियों के समक्ष कोटे की दुकान आवंटन को लेकर विवाद हुआ और बड़े अधिकारियों की माैजूदगी में फायरिंग शुरू हो गई थी। मारपीट व गोली चलने से जयप्रकाश उर्फ गामा पाल की मौत हो गई थी।

धीरेंद्र प्रताप सिंह ने आत्मरक्षा में गोली चला दी वरना
पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह की तलाश में जुटी है। वहीं इस मामले में विधायक सुरेंद्र सिंह रेवती कांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह के बचाव में खुलकर सामने आ गए हैं। बैरिया विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को धीरेंद्र प्रताप सिंह का बचाव करते हुए मामले में सीबी-सीआईडी ​​जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि धीरेंद्र प्रताप सिंह ने आत्मरक्षा में गोली चला दी वरना उनके दर्जनों परिवार और सहयोगी मारे जाते। उनके पास और कोई विकल्प नहीं था।

सीबी-सीआईडी ​​जांच की मांग के लिए सीएम योगी से मिलेंगे
बीजेपी विधायक ने कहा कि करो या मरो की स्थिति थी।अतीत में कई विवादास्पद बयान दे चुके सुरेन्द्र सिंह ने गोलीबारी की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस घटना में धीरेंद्र प्रताप सिंह के समूह के छह लोग घायल हो गए थे लेकिन कोई भी उनकी बात नहीं सुन रहा था। भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखेंगे और मामले की सीबी-सीआईडी ​​जांच की मांग के लिए उनसे मुलाकात करेंगे।

National News inextlive from India News Desk