कानपुर(इंटरनेट डेस्क)। कानपुर के अनुभव इंटर कॉलेज के स्‍टूडेंट प्रिंस पटेल ने इस साल यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में टॉप किया है। प्रिंस पटेल को उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षा में 97.67 परसेंट अंक मिले हैं। बता दें इस बार दसवीं का रिजल्‍ट 88.8 प्रतिशत रहा। जिसमें लड़कियो का प्रतिशत 91.69 फीसदी रहा। जबकि लडको का 85.25 फीसदी रहा। वहीं दसवीं की परीक्षा में सेकेंड टॉपर मुरादाबाद के एस वी एन इंटर कॉलेज की संस्कृति ठाकुर बनी हैं जिन्‍हें 97.50 परसेंट अंक मिले हैं। तीसरे स्‍थान पर कानपुर के शिवाजी इंटर कॉलेज की किरण कुशवाह हैं जिन्‍होंने दसवीं की परीक्षा में 97.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

2022 में दसवीं में ये रहे 10 टाॅपर

क्रम संख्‍या नाम कॉलेज नाम परसेन्‍ट शहर
1 प्रिंस पटेल अनुभव इंटर कॉलेज 97.67 कानपुर
2 संस्कृति ठाकुर एस वी एन इंटर कॉलेज 97.5 मुरादाबाद
3 किरण कुशवाह शिवाजी इंटर कॉलेज 97.5 कानपुर
4 अनिकेत शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज 97.33 कन्नौज
5 पलक अवस्थी शिवाजी इंटर कालेज 97.17 कानपुर
6 आस्था सिंह श्री बीपी सिंह बालिका इंटर कॉलेज 97.17 प्रयागराज
7 एकता वर्मा सरदार सिंह कॉन्वेंट इंटर कॉलेज 97 सीतापुर
8 अथर्व श्रीवास्तव न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज 97 राय बरेली
9 नैंसी वर्मा शिवाजी इंटर कॉलेज 97 कानपुर
10 प्रांशी द्विवेदी शिवाजी इंटर कॉलेज 97 कानपुर

National News inextlive from India News Desk