कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) आज, 31 जुलाई को यूपी बोर्ड कक्षा 12 के परिणाम 2021 घोषित करने जा रहा है। परिणाम यूपी बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम 2021 के साथ दोपहर 3:30 बजे घोषित किया जाएगा। एक बार घोषित होने के बाद, यह छात्रों के लिए आधिकारिक वेबसाइट- upresults.nic.in पर उपलब्ध कराया जाएगा।

26 लाख स्टूडेंट का आएगा परिणाम
इस साल, 26 लाख से अधिक छात्रों ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जो COVID-19 महामारी के कारण रद्द हो गई थी।

किस तरह से बांटे जाएंगे अंक
यूपी बोर्ड क्लास 12 का परिणाम 50:40:10 के फार्मूले के आधार पर घोषित किया जाएगा, जिसमें 5- प्रतिशत वेटेज कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं में रखा जाएगा, 40 प्रतिशत अंक कक्षा 11 के फाइनल या हाॅफ ईयरली से प्राप्त होंगे। जबकि शेष 10 प्रतिशत अंक कक्षा 12 की प्री-बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों से प्राप्त होंगे।

National News inextlive from India News Desk