कानपुर। बागपत के श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज बड़ौत की स्‍टूडेंट रिया जैन ने इस साल यूपी बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में टॉप किया है। रिया जैन को उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षा में 96.67 प्रतिशत अंक मिले हैं। वहीं हाई स्कूल की परीक्षा में सेकेंड टॉपर बाराबंकी के साईं इंटर कॉलेज के अभिमन्यु वर्मा बने हैं जिन्‍हें 95.83 प्रतिशत अंक मिले हैं। तीसरे स्‍थान पर बाराबंकी के सद्धावना इंटर कॉलेज के योगेश प्रताप हैं जिन्‍होंने हाईस्‍कूल की परीक्षा में 95.33 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

कुछ देर पहले जारी हुआ रिजल्ट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आज कक्षा 10 और 12 का परिणाम घोषित कर दिया है।। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा दोपहर 12 बजे लखनऊ के लोक कल्याण भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणाम घोषित किए। हाई स्कूल में 30.24 लाख छात्र (30,24,632) और इंटरमीडिएट में 25.86 लाख (25,86,440) छात्रों के साथ इस वर्ष कक्षा 10 और 12 की परीक्षा में कुल 56.11 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए।

10 दिन के अंदर मिलेगी मार्कशीट

परिणाम घोषित होने के 10 दिनों के बाद छात्र अंकतालिका प्राप्त कर सकेंगे। मार्कशीट क्षेत्रीय कार्यालयों और फिर जिला प्रमुखों को भेज दी जाएगी और स्कूलों को प्रसारित किया जाएगा जो आगे छात्रों तक पहुंचाने की प्रक्रिया पूरी करेंगे।

इस साल हाईस्कूल में ये बने टाॅपर

स्टूडेंट का नाम कुल नंबर प्रतिशत
रिया जैन 580/600 96.67
अभिमन्यू वर्मा 575/600 95.83
योगेश प्रताप सिंह 572/600 95.33
गौरव 569/600 94.83
शोभित कुमार 569/600 94.83
शिवानी वर्मा 569/600 94.83
नितेश कुमार 568/600 94.67
अंशिका बघेल 568/600 94.67
हिमांशी विश्वकर्मा 568/600 94.67
रिषभ सिंह 567/600 94.50