कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। यूपी बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद की 12वीं कक्षा का आज दो बजे से इंग्लिश का एग्जाम होना था लेकिन पेपर लीक हो जाने की वजह से परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। आधिकारिक बयान के अनुसार 24 जिलों में पेपर रद्द कर दिया गया है जबकि बाकी जिलों में परीक्षा निर्धारित समय पर होगी। इस मामले की जांच के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स को लगाया गया है।

शेष 51 जिलों में चल रही परीक्षा

उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि बलिया में कक्षा 12 का अंग्रेजी प्रश्न पत्र लीक हो गया था। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह पूछे जाने पर कि केवल 24 जिलों में परीक्षा रद्द क्यों की गई, गुलाब देवी ने कहा कि जो प्रश्न पत्र लीक हुआ था, वह केवल 24 जिलों में वितरित किया गया था, जहां परीक्षा रद्द कर दी गई है। शेष 51 जिलों में इंग्लिश की परीक्षा चल रही है।

बलिया में लीक हुआ पेपर

12वीं कक्षा की परीक्षा आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया सहित वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली जिलों में रद्द कर दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक पेपर पहले बलिया में लीक हुआ था जिसके चलते कुछ छात्रों को अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर पेपर मिला था। अपर मुख्य सचिव (माध्यमिक शिक्षा) आराधना शुक्ला ने राज्य के 24 जिलों में कक्षा 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा रद्द करने की पुष्टि करते हुए कहा कि परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्नपत्र लीक हो गया था। मामले की जांच की जा रही है।

National News inextlive from India News Desk