--UP बोर्ड एग्जाम में नकल हिंसक कृत्य करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

VARANASI

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में अब नकल करने, गोपनीयता भंग करने, हिंसक कृत्य करने पर तीन माह के कारावास के साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा। इसके लिए मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने सूबे के सभी डीएम को एक लेटर भेजा है। जिसके बाद जिला व पुलिस प्रशासन को परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए सहयोग करने का निर्देश दिया गया है। कहा गया है कि परीक्षाओं में नकल कराने के लिए कतिपय परीक्षार्थियों के हिमायती लोग केंद्रों के बाहर व भीतर अनुशासनहीनता, धमकी, मारपीट जैसी घटनाएं भी करते हैं। इसके चलते कुछ केंद्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षक अपनी सुरक्षा को लेकर सशंकित रहते हैं। इसे देखते हुए पर्याप्त संख्या में सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए जायें ताकि बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी दशा में नकल की संभावना न रह जाये।