-यूपी बोर्ड के ज्यादातर स्टूडेंट्स को प्रोजेक्ट वर्क व प्रैक्टिकल में मिला सेंट परसेंट मा‌र्क्स

-टॉपर्स बनाने में कंप्यूटर व साइंस प्रैक्टिकल का अहम रोल

VARANASI

माध्यमिक शिक्षा परिषद की दसवीं व बारहवीं के रिजल्ट में आतंरिक मूल्यांकन के तहत नंबर देने में गुरुजी ने कोई कंजूसी नहीं की. लिहाजा दसवीं के कई परीक्षार्थियों को मैथ व साइंस में सेंट परसेंट मा‌र्क्स मिले हैं. वहीं बारहवीं के पै्रक्टिकल एग्जाम में टीचर्स ने ज्यादातर परीक्षार्थियों को शत प्रतिशत मा‌र्क्स दिया है. आतंरिक मूल्यांकन व प्रैक्टिकल में मिले मा‌र्क्स के चलते स्टूडेंट्स को जबरदस्त कामयाबी मिली. दसवीं में प्रत्येक विषय में 30 मा‌र्क्स प्रोजेक्ट वर्क का शामिल है. लिखित परीक्षा अब 70 मा‌र्क्स की होती है. प्रोजेक्ट वर्क का अंक स्कूल देता है. टॉपर्स के मा‌र्क्स को देख लें या अन्य का तो आतंरिक मूल्यांकन व प्रैक्टिकल में अधिकतर छात्रों को सेंट परसेंट मा‌र्क्स मिले हैं. कटौती भी की गई तो मामूली यानी किसी को 30 में 30 या 25 मा‌र्क्स दिए गए हैं. इन मा‌र्क्स ने बच्चों के परसेंट में उछाल लाने में अहम रोल निभाया. कंप्यूटर विषय में भी छात्रों को खूब मा‌र्क्स दिए गए हैं.