लखनऊ के हर्षित टॉपर

एसकेडी इंटर कॉलेज राजाजीपुरम लखनऊ के हर्षित श्रीवास्तव ने टॉप किया है. उन्होंने 96.8 परसेंट मार्क्स हासिल किए. बाराबंकी की अर्जिता वर्मा और उन्नाव के मनु सिंह भी इतने ही मार्क्स हासिल कर ज्वाइंट टॉपर बने हैं. 

क्लिक करें और देखें रिजल्ट

जो स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं वे बोर्ड की ऑफिशियल साइट upresults.nic.in क्िलक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को बस इस दिए हुए लिंक पर क्िलक करना है. इसके बाद एक उन्हें अपना रोल नंबर डालना है. जिसके बाद स्टूडेंट्स के सामने रिजल्ट आ जाएगा.

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट मोबाइल से एसएमएस मंगाकर भी देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें रिजल्ट टाइप कर स्पेस देने के बाद यूपी12 लिखना होगा और फिर स्पेस के बाद अपना रोल नंबर लिखकर इसे 56263 पर भेजना होगा.

एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल यूपी बोर्ड में 26 लाख 95 हजार 749 स्टूडेंट्स ने 12वीं का एग्जाम दिया था. खास बात यह है कि इस गिनती में 150 जेल के कैदी भी थे. यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट के एग्जाम के लिए 9,332 एग्जामिनेशन सेंटर बनाए थे.

यूपी बोर्ड ने इस बार जेईई मेंस में शामिल स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर 12वीं साइंस के रिजल्ट में हर प्रकार की गड़बड़ी दूर करने के लिए अलग से सेल बनाया था.

यूपी बोर्ड का गठन 1921 में इलाहाबाद में हुआ था. यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के एग्जाम कंडक्ट कराता है. यूपी बोर्ड ने पहली बार 1923 में एग्जाम करवाए थे. यूपी बोर्ड पूरी दुनिया में सबसे बड़ी एग्जामिनेश बॉडी है. यूपी बोर्ड का हेड क्वार्टर इलाहाबाद में है. इसके चार रीजनल ऑफिस मेरठ, वाराणसी, बरेली और इलाहाबाद में हैं.

National News inextlive from India News Desk