प्रदेश में प्रतापगढ़ टॉप पर, कुल 187 केन्द्रों की परीक्षा की गई निरस्त, अंग्रेजी-गणित का पर्चा हुआ था टाउट

इलाहाबाद व बहराइच के पांच-पांच केन्द्रों की परीक्षा निरस्त

मथुरा, फर्रुखाबाद, आजमगढ़, भदोही का एक-एक केंद्र, 29 को होगी पुनर्परीक्षा

उड़ाका दल ने दावे या संस्तुतियां चाहे जो की हों, यूपी बोर्ड इससे पूरी तरह से इत्तेफाक नहीं रखता। बोर्ड ने सम्पूर्ण परीक्षा के दौरान इलाहाबाद में सिर्फ पांच केन्द्रों पर सामूहिक नकल स्वीकार की है और उनकी फिर से परीक्षा कराने की तारीख 29 मार्च मुकर्रर की है। वैसे पूरे प्रदेश में ऐसे केन्द्रों की संख्या हाईस्कूल व इंटरमीडिएट मिलाकर 201 केंद्रों तक पहुंच गई। इनमें सबसे अधिक केंद्र 187 प्रतापगढ़ जिले के हैं। सामूहिक नकल के मामले में इलाहाबाद के साथ बहराइच संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है। बहराइच में भी पांच केन्द्रों की परीक्षा निरस्त की गई है।

कौशांबी के सभी केन्द्रों को क्लीन चिट

बोर्ड परीक्षाओं में नकल के लिए कुख्यात इलाहाबाद मंडल के कौशांबी जिले को क्लीनचिट मिल गई है। यहां किसी भी केन्द्र की कोई परीक्षा निरस्त नहीं की गई है। आश्चर्यजनक रूप से यही स्थिति गाजीपुर और जौनपुर जनपद की है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव शैल यादव ने बताया कि मथुरा, फर्रुखाबाद, आजमगढ़, भदोही में एक-एक केंद्र की परीक्षा निरस्त हुई है। निरस्त किए गए विषयों व प्रश्नपत्रों की पुन: परीक्षा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जिला मुख्यालय पर निर्धारित नवीन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। इसमें राजकीय इंटर कालेज या फिर अन्य ख्याति प्राप्त विद्यालय को प्राथमिकता दी जाएगी।

पुनर्परीक्षा कितने बजे से

यूपी बोर्ड ने निरस्त परीक्षा केंद्रों की दोबारा परीक्षा 29 मार्च को कराएगा। इसका समय भी बोर्ड ने निर्धारित कर दिया है।

सुबह पाली (7.30 से 10.45 बजे) : हाईस्कूल विज्ञान, इंटर भौतिक विज्ञान प्रथम, इंटर रसायन विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र, हाईस्कूल अंग्रेजी, हाईस्कूल गणित, प्रारंभिक गणित, गृहविज्ञान।

शाम पाली (2.00 से 5.35 बजे) : इंटर भौतिक विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र, इंटर रसायन विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र, इंटर ¨हदी द्वितीय प्रश्नपत्र, सामान्य ¨हदी द्वितीय प्रश्नपत्र, इंटर अर्थशास्त्र द्वितीय प्रश्नपत्र।

----

इलाहाबाद के इन केंद्रों की परीक्षा निरस्त

इंदिरा गांधी इंटर कालेज पटेल नगर अकोढ़ा करछना, इलाहाबाद में 24 फरवरी को शाम इंटर भौतिक विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र

बाबू जेआरडी पाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थरवई इलाहाबाद में 26 फरवरी शाम इंटर भौतिक विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र

बाबा लाल शुक्ल इंटर कालेज पीड़ी करछना इलाहाबाद 29 फरवरी शाम इंटर रसायन विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र

श्री कृष्ण बाबा इंटर कालेज बगबना इलाहाबाद दो मार्च शाम इंटर रसायन विज्ञान

श्री रामनवल यादव हाईस्कूल गुनईगहरपुर मेजा इलाहाबाद 29 फरवरी शाम इंटर रसायन विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र