मूल्यांकन केन्द्र में पहुंची तर्कशास्त्र सब्जेक्ट की करीब 2000 उत्तरपुस्तिकाएं

उत्तरपुस्तिकाएं जांचने के एक्सपर्ट नहीं, उत्तरपुस्तिकाएं परिषद वापस जाएंगी

BAREILLY:

यूपी बोर्ड एग्जाम के मूल्यांकन में बरेली सेंटर्स को भेजी गई तर्कशास्त्र विषय की उत्तरपुस्तिकाएं माध्यमिक शिक्षा परिषद वापस भेजी जाएंगी। बरेली में माध्यमिक शिक्षा विभाग तर्कशास्त्र विषय की उत्तरपुस्तिकाएं मूल्यांकन से बाहर कर रहा है। वजह, पूरे जिले में ही तर्कशास्त्र विषय का एक भी एक्सपर्ट नहीं है। ऐसे में इन उत्तरपुस्तिकाओं को जांचना मूल्यांकन केन्द्र में संभव नहीं है। वहीं, बरेली में मूल्यांकन के दो दिन आगे बढ़ने की संभावना है। इसकी वजह डिप्टी हेड एग्जामिनर्स और एग्जामिनर्स का 10 मई तक 80 फीसदी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन ही किया जाना है। जबकि मूल्यांकन में सिर्फ एक दिन बचा है। थर्सडे को मूल्यांकन की समय सीमा पूरी हो रही है।

करीब दो हजार उत्तरपुस्तिकाएं

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने पूर्वाचल की आठ लाख 24 हजार 213 उत्तरपुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए बरेली भेजी हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जीआईसी, बिशप मंडल इंटर कॉलेज, गुलाब राय इंटर कॉलेज और केडीईएम इंटर कॉलेज को मूल्यांकन को सेंटर बनाया है। जहां पर करीब 1500 एग्जामिनर का मूल्यांकन कर रहे हैं। वहीं, माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मूल्यांकन के लिए जो उत्तरपुस्तिकाएं भेजी, इनमें से करीब 2000 उत्तरपुस्तिकाएं इंटर के तर्कशास्त्र विषय की भेज दीं। मूल्यांकन की वजह से यूपी बोर्ड रिजल्ट लेट न हो। इसलिए माध्यमिक शिक्षा विभाग जल्द से जल्द इस विषय की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए भेजेगा।

------------------------

आवंटित उत्तरपुस्तिकाएं

सेंटर विषय डीएचई परीक्षक आवंटित कॉपी

केडीईएम सात 29 281 92228

बिशप मंडल सात 46 443 137440

गुलाबराय पांच 46 460 103468

जीआईसी 24 50 442 254341

एफआर इस्लामियां 19 45 392 236736

-------------------------

जिले में तर्कशास्त्र सब्जेक्ट का एक्सपर्ट नहीं है। इसलिए इन उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन संभव नहीं है। विभाग परिषद को जल्द ही इन उत्तरपुस्तिकाओं को वापस कर देगा। वहीं, अभी तक 80 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो चुका है।

मुन्ने अली, डीआईओएस