-हाईस्कूल व इंटरमीडिएट एग्जाम के पांचवें दिन भी उड़ाका दल के हाथ खाली

-रूरल एरिया के अधिकतर सेंटर्स पर हो रही है साइलेंट नकल

VARANASI

शिक्षा माफियाओं ने नकल का ऐसा जाल बिछाया है कि उसमें उड़ाका दल उलझकर रह गया है। यही कारण है कि एक भी नकलची उड़ाका दल के हाथ नहीं लग रहे हैं। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट एग्जाम के पांचवें दिन मंगलवार को भी उड़ाका दल हाथ मलता रह गया। जबकि सेकेंड शिफ्ट में इंटरमीडिएट के फिजिक्स फ‌र्स्ट पेपर एग्जाम में कई सेंटर्स पर एक नंबर के सवाल बोलकर हल कराये गये। रूरल एरिया के कई सेंटर्स पर साइलेंट नकल जारी है। डिस्ट्रिक्ट लेवल पर नकल रोकने के लिए फ‌र्स्ट व सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा में अलग-अलग छह-छह टीमें गठित हैं। उड़ाका दल परीक्षा के पांचवें दिन मंगलवार को खाली हाथ लौटा। किसी भी सेंटर पर नकलची पकड़ने में सफलता नहीं मिली। डीआईओएस ओपी राय ने बताया कि कई सेंटर्स पर परीक्षार्थियों की कॉपियों का मिलान भी किया गया हालांकि मास कॉपी नहीं मिली।

पर्यवेक्षकों की नजर में एग्जाम

वहीं ख्0 केंद्रों पर पर्यवेक्षकों व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों ने नकल की गणित बिगाड़ दी। डीआईओएस ने दावा किया कि पर्यवेक्षकों व स्टेटिक मजिस्ट्रेट इन सेंटर्स पर परीक्षा अवधि तक पूरे तीन घंटे बैठे रहे। कहा कि क्ब् संवेदनशील केंद्रों पर पहले ही दिन से स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

ख्ख् मार्च होने वाली परीक्षा

‌र्स्ट शिफ्ट (सुबह 7.फ्0 बजे से क्0.ब्भ् बजे तक )

हाईस्कूल : कंप्यूटर

इंटरमीडिएट : कृषि शस्य विज्ञान (एग्रोनामी) प्रथम प्रश्नपत्र।

सेकेंड शिफ्ट (दोपहर 0ख् बजे से शाम भ्.क्भ् बजे तक)

ंटरमीडिएट : मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र व तर्क शास्त्र द्वितीय प्रश्नपत्र