प्रयागराज (ब्यूरो)। UP Board 10th & 12th Exam 2020 Cancelled: उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं के दाैरान हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के मेन सब्जेक्ट्स के पेपर आउट होने की खबरे सामने आई थीं। यूपी बोर्ड एग्जाम में अलग-अलग जिलों में वॉट्सअप पर साॅल्व काॅपी वायरल हुई थी। हालांकि अभी तक यूपी बोर्ड ने ऑन रिकॉर्ड कभी पेपर आउट होने की बात स्वीकार नहीं की, लेकिन मंगलवार को अचानक से पेपर आउट हुए विषयों के री-एग्जाम की डेट डिक्लेयर करना इस बात का संकेत है कि आखिर बोर्ड ने भी मान लिया है कि पेपर आउट हुए थे। खास बात तो यह है कि बोर्ड ने बुधवार को पेपर आउट होने वाले जिलों मऊ, गाजीपुर, बलिया, प्रयागराज और अलीगढ़ के कुछ केन्द्रों पर री एग्जाम कराने के लिए शिड्यूल जारी कर दिया।

री-एग्जाम कराने के लिए डेट घोषित

बोर्ड की तरफ से छह जिलों में अलग-अलग विषयों की परीक्षा का री-एग्जाम कराने के लिए डेट घोषित की है। जिससे उन केन्द्रों पर संबंधित विषयों की परीक्षा सही ढंग से करायी जा सके। इस संबंध में बोर्ड की तरफ से संबंधित जिलों के डीआईओएस को निर्देश भी जारी कर दिया गया। यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्ताव का कहना है कि शासन के निर्देश पर री-एग्जाम के लिए 12 मार्च की डेट संबंधित जिलों के लिए निश्चित की गई है। इस बारे में संबंधित जिलों को इंफॉर्म कर दिया गया है।

12 मार्च को होगा री एग्जाम

* यूपी बोर्ड की तरफ से बुधवार को री एग्जाम की जारी की गई डेट के अनुसार 12 मार्च को परीक्षाएं होंगी।

* प्रयागराज जिले में यूडी मेमोरियल इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट के इंग्लिश का री-एग्जाम 12 मार्च को होगा।

* प्रयागराज में ही बचई सिंह सिंगरौर इंटर कॉलेज चंद्रसेन में इंटरमीडिएट इंग्लिश का।

* मऊ जिले में इंटरमीडिएट फिजिक्स का पेपर आउट होने के कारण 67 सेंटर्स पर सुबह 8 बजे से सवा 11 बजे तक।

* गाजीपुर में इंटरमीडिएट फिजिक्स का पेपर एक सेंटर जयनाथ इंटर कॉलेज खेमपुर में होगा।

* बलिया श्री पचेव देवी राजमुनि देवी इंटर कालेज बिगही, बहुआरा में फिजिक्स इंटरमीडिएट का।

-अलीगढ़ में आदर्श जनोद्वार इंटर कॉलेज बनुपुरा में हाईस्कूल विज्ञान का।

prayagraj@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk