DIOS ऑफिस की वेबसाइट पर अपलोड की गई केन्द्रों की सूची

22 तक ली जाएंगी आपत्तियां फिर घोषित होगी अंतिम सूची

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षाओं को सकुशल सम्पन्न कराने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ा दिया है। जिला स्तरीय समिति ने परीक्षा केन्द्रों की सूची को फाइनल कर दिया है। इसे डीआईओएस ऑफिस की वेबसाइट पर अपलोड करने के साथ जीआईसी के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया है। इस पर आपत्तियां मांगी गई है। इसके लिए 22 नवंबर तक का टाइम दिया गया है। इसके बाद केन्द्रों की फाइनल सूची जारी की जाएगी। वैसे परीक्षा की तिथि को लेकर अभी बोर्ड अफसर असमंजस में हैं। यही कारण है कि परीक्षा का शेड्यूल अभी तक घोषित नहीं किया गया है।

परीक्षा की तिथि घोषित नहीं

बता दें कि पिछले साल यूपी बोर्ड की परीक्षा सबसे पहले शुरू हुई थी। इस मामले में सीबीएसई बोर्ड भी पिछड़ गया था। रिजल्ट जारी करने के मामले में भी यूपी बोर्ड आईसीएसई और सीबीएसई को पीछे छोड़कर आगे निकलने में कामयाब रहा। छात्रों की मार्किंग का स्तर भी सुधारा गया। इस साल परीक्षा की तैयारियों को भले ही अंतिम रूप दे दिया जा रहा हो लेकिन अभी तक परीक्षा कब से शुरू होगी और कब तक चलेगी, इसका शेडयूल जारी नहीं किया गया है। इसके पीछे विधानसभा चुनाव बताया जाता है। बोर्ड अफसर असमंजस में हैं कि कहीं परीक्षा की तिथियां विधान सभा चुनाव की तिथियों से टकरा न जाएं। इसी के चलते बोर्ड अफसर चुनाव की तिथियां घोषित करने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि ऑफिशियली इस पर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

कहां तक पहुंची परीक्षा की तैयारी

जिला स्तरीय समिति कर चुकी है केन्द्रों का निर्धारण

कापियों की छपाई का काम लगभग पूरा, जिलों में भेजी जाने लगी हैं कापियां

नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए केन्द्रों पर सुविधाएं जुटाना

मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरों का लगाया जाना

परीक्षा में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों की सूची पर चल रहा है काम

उड़ाका दल में शामिल होने वाले अफसरों की सूची की तैयारी

बोर्ड के प्रश्न पत्रों की छपाई, प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए जरूरी इंतेजाम

आपत्ति दाखिल करने के बिंदु

परीक्षा केन्द्र मूल स्कूल से निर्धारित दूरी के भीतर है या नहीं

केन्द्र पर परीक्षा में शामिल होने वाली छात्र संख्या को बैठाने का इंतेजाम है अथवा नहीं

दिव्यांग छात्रों के लिए रैम्प आदि है अथवा नहीं

विद्यालय की बालिकाओं और दिव्यांगों को स्वकेन्द्र की सुविधा मिली है या नहीं

सेम विद्यालय का सेंटर पिछले साल भी आवंटित तो नहीं कर दिया गया

केन्द्रों की सूची फाइनल करके आपत्तियां मांग ली गई हैं। 22 नवंबर तक आपत्तियां मिल जाने पर परीक्षा केन्द्रों की फाइनल सूची भी जारी कर दी जाएगी। हमारी बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारी पूरी है।

गोविंद राम, जिला विद्यालय निरीक्षक