12 मार्च को हाईस्कूल का पहला पेपर हिंदी और इंटरमीडिएट में साइंस स्ट्रीम स्टूडेंट्स का फिजिक्स फस्र्ट पेपर होगा। डायरेक्टर ने बताया कि एग्जाम 18 अप्रैल तक चलेंगे। लास्ट इयर की तरह ही इस बार हाईस्कूल एग्जाम 14 और इंटरमीडिएट एग्जाम 25 वर्किंग डे में कंडक्ट कराए जाएंगे। शेड्यूल के मुताबिक हाईस्कूल एग्जाम तीन अप्रैल और इंटरमीडिएट एग्जाम 18 अप्रैल को खत्म होंगे.

होली की no tesion
बोर्ड एग्जाम शेड्यूल तो यही कहता है कि इस बार स्टूडेंट्स की होली फीकी नहीं रहेगी। दरअसल 26 मार्च को होली पड़ रही है। इस फेस्टिवल के बाद हाईस्कूल का दो अप्रैल को संस्कृत, सिलाई का पेपर होना है। तीन अप्रैल को कृषि और होम साइंस का पेपर होना है। इसी तरह होली के बाद  इंटरमीडिएट का मेन पेपर दो अप्रैल को इंग्लिश सेकंड पेपर होना है। ऐसे में स्टूडेंट्स होली जमकर सेलिब्रेट कर सकेंगे। ये ही नहीं होली के पहले ही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट साइंस स्ट्रीम के लगभग सभी मेन पेपर खत्म हो जाएंगे। हाईस्कूल में 15 मार्च को साइंस, 18 को गणित व होमसाइंस और 19 मार्च को कंप्यूटर, 21 को सोशल साइंस व 23 मार्च को इंग्लिश का एग्जाम होगा। इंटरमीडिएट साइंस स्ट्रीम के 12 मार्च के फिजिक्स फस्र्ट पेपर के बाद 14 मार्च को फिजिक्स सेकंड, 16 को केमेस्ट्री फस्र्ट, 18 को केमेस्ट्री सेकंड, 20 को जीव विज्ञान फस्र्ट पेपर, 21 को मैथ्स फस्र्ट, 22 को जीव विज्ञान सेकंड व 23 मार्च को मैथ्स सेकंड पेपर का एग्जाम होगा. 


Students कम हुए पर बढ़े centre !
बोर्ड एग्जाम के लिए इस बार लास्ट इयर की अपेक्षा एक हजार ज्यादा सेंटर बनाए गए हैं। लास्ट इयर ये संख्या नौ हजार के आसपास थी। इस बार करीब दस हजार सेंटर बनाए जाएंगे। सेशन 2012-13 में 62,08,229 लाख स्टूडेंट बोर्ड में रजिस्टर्ड हैं। इसमें हाईस्कूल के 37,09,877 लाख व इंटरमीडिएट में 24,98,352 लाख स्टूडेंट्स शामिल हैं। लास्ट सेशन 2011-12 में कुल संख्या 63,19,238 थी। ये सेशन 2010-11 से लगभग 6,58,703 ज्यादा थी। बोर्ड की ओर से जारी की गई रिलीज के मुताबिक लास्ट इयर की अपेक्षा इस बार स्टूडेंट्स की संख्या 4,41,674 लाख बढ़ी है। हालांकि 2012-13 सेशन के बोर्ड स्टूडेंट्स की संख्या 2011-12 के बोर्ड स्टूडेंट्स की संख्या से 1,11,009 लाख स्टूडेंट्स कम है. 



ये भी होगा लागू
लास्ट इयर की तरह इंटरमीडिएट में सभी सेंटर पर कोडिंग वाली कॉपियां होंगी यूज
हाईस्कूल में संवदेनशील डिस्ट्रिक्ट के सेंटर पर ये सिस्टम किया जाएगा फॉलो
संवेदनशील डिस्ट्रिक्ट में अलीगढ़, हाथरस, एटा, इलाहाबाद, कौशांबी, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, आजमगढ़ हैं शामिल 
पेपर पढऩे के लिए दिया जाएगा 15 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम 
एग्जाम पीरियड तीन घंटे 15 मिनट का होगा
डिसएबिल स्टूडेंट्स के पास हर घंटे 20 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम होगा.
अर्बन एरियाज स्थित स्कूल में गल्र्स स्टूडेंट्स को मिलेगी सेल्फ सेंटर की फैसिलिटी 

18 April तक
12 मार्च को हाईस्कूल का पहला पेपर हिंदी और इंटरमीडिएट में साइंस स्ट्रीम स्टूडेंट्स का फिजिक्स फस्र्ट पेपर होगा। डायरेक्टर ने बताया कि एग्जाम 18 अप्रैल तक चलेंगे। लास्ट इयर की तरह ही इस बार हाईस्कूल एग्जाम 14 और इंटरमीडिएट एग्जाम 25 वर्किंग डे में कंडक्ट कराए जाएंगे। शेड्यूल के मुताबिक हाईस्कूल एग्जाम तीन अप्रैल और इंटरमीडिएट एग्जाम 18 अप्रैल को खत्म होंगे।

होली की no tesion
बोर्ड एग्जाम शेड्यूल तो यही कहता है कि इस बार स्टूडेंट्स की होली फीकी नहीं रहेगी। दरअसल 26 मार्च को होली पड़ रही है। इस फेस्टिवल के बाद हाईस्कूल का दो अप्रैल को संस्कृत, सिलाई का पेपर होना है। तीन अप्रैल को कृषि और होम साइंस का पेपर होना है। इसी तरह होली के बाद इंटरमीडिएट का मेन पेपर दो अप्रैल को इंग्लिश सेकंड पेपर होना है। ऐसे में स्टूडेंट्स होली जमकर सेलिब्रेट कर सकेंगे। ये ही नहीं होली के पहले ही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट साइंस स्ट्रीम के लगभग सभी मेन पेपर खत्म हो जाएंगे।

हाईस्कूल में 15 मार्च को साइंस, 18 को गणित व होमसाइंस और 19 मार्च को कंप्यूटर, 21 को सोशल साइंस व 23 मार्च को इंग्लिश का एग्जाम होगा। इंटरमीडिएट साइंस स्ट्रीम के 12 मार्च के फिजिक्स फस्र्ट पेपर के बाद 14 मार्च को फिजिक्स सेकंड, 16 को केमेस्ट्री फस्र्ट, 18 को केमेस्ट्री सेकंड, 20 को जीव विज्ञान फस्र्ट पेपर, 21 को मैथ्स फस्र्ट, 22 को जीव विज्ञान सेकंड व 23 मार्च को मैथ्स सेकंड पेपर का एग्जाम होगा।

UP Board exam  का schedule download करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
https://img.inextlive.com/inext/UP%20Board%202013%20EXAM%20TIME%20TABEL.pdf

Students कम हुए पर बढ़े centre !
बोर्ड एग्जाम के लिए इस बार लास्ट इयर की अपेक्षा एक हजार ज्यादा सेंटर बनाए गए हैं। लास्ट इयर ये संख्या नौ हजार के आसपास थी। इस बार करीब दस हजार सेंटर बनाए जाएंगे। सेशन 2012-13 में 62,08,229 लाख स्टूडेंट बोर्ड में रजिस्टर्ड हैं। इसमें हाईस्कूल के 37,09,877 लाख व इंटरमीडिएट में 24,98,352 लाख स्टूडेंट्स शामिल हैं।

लास्ट सेशन 2011-12 में कुल संख्या 63,19,238 थी। ये सेशन 2010-11 से लगभग 6,58,703 ज्यादा थी। बोर्ड की ओर से जारी की गई रिलीज के मुताबिक लास्ट इयर की अपेक्षा इस बार स्टूडेंट्स की संख्या 4,41,674 लाख बढ़ी है। हालांकि 2012-13 सेशन के बोर्ड स्टूडेंट्स की संख्या 2011-12 के बोर्ड स्टूडेंट्स की संख्या से 1,11,009 लाख स्टूडेंट्स कम है. 

ये भी होगा लागू
-
लास्ट इयर की तरह इंटरमीडिएट में सभी सेंटर पर कोडिंग वाली कॉपियां होंगी यूज
-हाईस्कूल में संवदेनशील डिस्ट्रिक्ट के सेंटर पर ये सिस्टम किया जाएगा फॉलो
-संवेदनशील डिस्ट्रिक्ट में अलीगढ़, हाथरस, एटा, इलाहाबाद, कौशांबी, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, आजमगढ़ हैं शामिल 
-पेपर पढऩे के लिए दिया जाएगा 15 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम 
-एग्जाम पीरियड तीन घंटे 15 मिनट का होगा
-डिसएबिल स्टूडेंट्स के पास हर घंटे 20 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम होगा।
-अर्बन एरियाज स्थित स्कूल में गल्र्स स्टूडेंट्स को मिलेगी सेल्फ सेंटर की फैसिलिटी

National News inextlive from India News Desk