छह फरवरी से होंगी परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद ने अधिसूचना जारी कर दी है जिसके अनुसार 2018 में उत्तर प्रदेश बोर्ड की कक्षा 10 और 12 की परीक्षायें 6 फरवरी से प्रारंभ होंगी। दोनों कक्षाओं के इम्तहान एक साथ प्रारंभ होंगे। जहां हाई स्कूल की परीक्षायें 14 कार्य दिवसों यानि 22 फरवरी तक चलेंगी। वहीं 12 यानि इंटर मीडियेट की परीक्षाओं की अवधि 25 दिन की होगी मतलब वे 10 मार्च 2018 को समाप्त होंगी। एग्जाम हमेशा की तरह दो मीटिंग्स में होंगे, 7.30 से 10.45 और 2.00 से 5.15 के बीच।

दुनिया के 10 सबसे ताकतवर पासपोर्ट, नंबर वन पर सिंगापुर का

बढ़ गयी छात्र संख्या  
परिषद की जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष जहां हाई स्कूल में 3404715 और इंटर में 2656319 यानि कुल 6061034 ने भाग लिया था वहीं इस बार उनकी संख्या में करीब 668506 छात्रों की वृद्धि हो गई है। इस बार हाईस्कूल में 307793 और इंटर में 360713 छात्र शामिल हो रहे हैं। ये संख्या लड़के और लड़कियों को मिला कर बताई गई है।  

खुश रहने का फार्मूला किसी संत ने नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बड़े वैज्ञानिक ने दिया था, जो अब करोंडो में बिक रहा है!

 

 

National News inextlive from India News Desk

 

 

National News inextlive from India News Desk