- डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा ने की समीक्षा बैठक फिर आए विधान भवन

- मेरे नाम से कोई सिफारिश करे तो मुझे सूचित करें अधिकारी

LUCKNOW :

डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा ने समस्त जिलों के डीएम को हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा की शुचिता बनी रहे, इसके लिए आवश्यक है कि परीक्षा से जुड़े अधिकारी एवं कार्मिक पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करें। डॉ। शर्मा अपना कार्यभार ग्रहण करने के बाद योजना भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम और एसएसपी को शासन की मंशा से अवगत करा रहे थे। उन्होंने कहा कि नकल कराने वाले प्रबंधकों, कक्ष निरीक्षकों एवं नकल माफिया के विरुद्ध शिक्षा अधिनियम, नकल विरोधी अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई करें। परीक्षा केंद्रों के सौ मीटर के दायरे में किसी भी तरह की गतिविधि न होने पाए।

कई जिलों में चल रही नकल का लिया संज्ञान

डॉ। शर्मा ने हरदोई, अलीगढ़, हमीरपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कौशाम्बी, मथुरा, कासगंज, उन्नाव, आगरा, फैजाबाद, गोण्डा, बाराबंकी, शाहजहांपुर, बलरामपुर तथा अन्य जिलों में ठेके पर नकल होने की सूचना का संज्ञान लेते हुए वहां के डीएम को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक दशा में आगामी परीक्षाओं को पूरी शुचिता एवं पवित्रता के साथ नकल विहीन सम्पन्न करायें। इससे पहले उन्होंने माध्यमिक शिक्षा के शिविर कार्यालय के सभागार में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत निदेशालय एवं सचिवालय के समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों को स्वच्छता शपथ दिलायी। साथ ही अधिकारियों से कहा कि शासकीय कार्य संस्कृति में सुधार की प्रक्रिया ऊपर से शुरू होगी, तभी नीचे तक संदेश जायेगा। आगाह किया कि यदि कोई व्यक्ति मेरे नाम से किसी कार्य की सिफारिश करता है तो उन्हें सूचित करें तथा नियम विरुद्ध कार्य कदापि न करें। इस दौरान उन्होंने कार्यालय के कक्षों और पब्लिक टॉयलेट का भी निरीक्षण किया और पत्रावलियों का निस्तारण बिना किसी भेदभाव के सिटीजन चार्टर के अनुसार करने के निर्देश दिए।