-नकल रोकने के लिए डीआईओएस ने तैयार किया प्लान

-संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर निरीक्षण के लिए बनेगी अलग से टीमें

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुटे शिक्षा विभाग इस बार नकल रोकने के लिए खासतौर पर तैयारी कर रहा है। बोर्ड की तरफ से सभी जिलों के डीआईओएस को दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा की ओर से बोर्ड परीक्षा में नकल माफियाओं पर नकेल कसने और संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर विशेष सतर्कता बरतने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं।

ब्लॉक स्तर पर भी तैयारी

बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के साथ अभी मीटिंग होनी है। इसके बाद सेक्टर बांटे जाएंगे। सेक्टर का निर्धारण होने के बाद ब्लॉक स्तर पर संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी रखने के लिए ब्लॉक के राजकीय विद्यालयों के प्रिंसिपलों को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाकर ऐसे परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कराया जाएगा। रूटीन निरीक्षण के साथ ही ऐसे केन्द्रों परीक्षा के दौरान एक से अधिक बार औचक निरीक्षण की तैयारी कराई जा रही है। इसके साथ ही संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक भी नियुक्त किए जाएंगे। इससे परीक्षा के दौरान नकल पर नकेल लगाई जा सके। सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी परीक्षा के दौरान हुई रिकार्डिग की जांच कराने की व्यवस्था भी की जा रही है। इससे परीक्षा के समय की पूरी स्थिति को देखा जा सके।

फैक्ट फाइल

- 323 जिले परीक्षा केन्द्रों की संख्या

- 125548 संस्थागत स्टूडेंट्स हाईस्कूल की परीक्षा में होंगे शामिल

- 876 व्यक्तिगत स्टूडेंट्स हाईस्कूल की परीक्षा में होंगे शामिल

- 109504 इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले संस्थागत स्टूडेंट्स की संख्या

- 4661इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले व्यक्ति गत स्टूडेंट्स की संख्या

परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे है। जिलाधिकारी से मिलकर अन्य प्लानिंग पर भी चर्चा होगी।

-आरएन विश्वकर्मा

डीआईओएस