प्रयागराज (आईएएनएस)। UP Board Exams 2023 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड (UPSEB) की चल रही परीक्षाओं के दौरान अब तक राज्य भर के लगभग 65 सॉल्वरों को गिरफ्तार किया गया है। बोर्ड ने कानूनी कार्रवाई शुरू की है और उन्हें जेल भेज दिया है। इसके अलावा कुल 34 छात्रों पर भी नकल करने का मामला दर्ज किया गया है। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने कहा, "स्थानीय बोलचाल में 'मुन्ना भाई' के नाम से जाने जाने वाले सॉल्वरों की अधिकतम संख्या गाजीपुर और बलिया से है। बुधवार तक पकड़े गए साॅल्वर की कुल संख्या का लगभग 50 प्रतिशत इन जिलों से हैं।

रोजाना रणनीति बनायी जा रही

गाजीपुर में 18 और बलिया में 15 मुन्ना भाइयों को पकड़कर जेल भेजा गया है। आगरा में पांच और प्रयागराज और आजमगढ़ से चार-चार सॉल्वर पकड़े गए हैं। प्रतापगढ़ व गोरखपुर से तीन-तीन, जौनपुर व भदोही से दो-दो जबकि फिरोजाबाद, मथुरा, कासगंज, बस्ती, कुशीनगर, अयोध्या, बुलंदशहर, रामपुर व बलरामपुर से एक-एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। परीक्षा को निष्पक्ष तरीके से संचालित करने के लिए रोजाना रणनीति बन रही है।

24 फरवरी को अंग्रेजी का पेपर

बोर्ड सचिव ने कहा कि शुक्रवार (24 फरवरी) एक महत्वपूर्ण दिन है जब 12वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर दूसरी पाली में होगा जिसमें 23.5 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। ऐसे में बोर्ड नई रणनीति पर काम कर रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को परीक्षा से एक दिन पहले केंद्रों का औचक निरीक्षण करने को कहा गया है। स्ट्रांगरूम की होगी चेकिंग और सीसीटीवी कैमरे से बोर्ड रखेगा नजर। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं बीती 16 फरवरी से शुरू हुयी थीं।

National News inextlive from India News Desk