-टीजीटी जीव विज्ञान की अर्हता पर विवाद के बाद यूपी बोर्ड की कवायद

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: टीजीटी जीव विज्ञान की अर्हता को लेकर शुरू विवाद के बाद यूपी बोर्ड की ओर से कई अन्य विषयों की अर्हता पर भी मंथन होने जा रहा है। ताकि वर्तमान में डिमांड के हिसाब से शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अर्हता तैयार की जा सके। शीघ्र ही इसके लिए बोर्ड में मीटिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।

डिस्कशन के बाद होगा निर्णय

विभिन्न विषयों की अर्हता को लेकर शुरू हुए मंथन के बारे में अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड अभी कई विषयों की अर्हता पर विचार कर रहा है। इसके बाद बोर्ड की तरफ से एक्सप‌र्ट्स के पैनल के सामने विचारों को रखा जाएगा और मौजूदा समय में विषयों की उपयोगिता आदि पर चर्चा होगी। इसके बाद विषयों के एक्सप‌र्ट्स अपनी राय बोर्ड के सामने रखेंगे। इसके बाद यदि जरूरत हुई तो बोर्ड की तरफ से विषयों की अर्हता को बदला जाएगा।

जीव विज्ञान में हुआ था विवाद

-एडेड स्कूलों में टीजीटी जीव विज्ञान विषय के पद पर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 2016 में आवेदन मांगे थे।

-जुलाई 2018 में चयन बोर्ड की ओर से विभिन्न विषयों की स्थिति के बारे में यूपी बोर्ड ने जानकारी मांगी गई।

-बोर्ड ने पत्र भेजकर बताया कि टीजीटी जीव विज्ञान विषय समाप्त होकर विज्ञान विषय में समायोजित हो गया है।

-इसके बाद चयन बोर्ड ने जीव विज्ञान समेत अन्य कई विषय के पद समाप्त कर दिए।

-इसके बाद टीजीटी जीव विज्ञान के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने विज्ञान की अर्हता में बदलाव की मांग की थी।

-फिर शासन ने यूपी बोर्ड को अर्हता में बदलाव का रास्ता निकालने का निर्देश दिया।

मौजूदा स्थिति को देखते हुए कई विषयों में बदलाव की जरूरत है। इस पर एक्सप‌र्ट्स से चर्चा करने और उनकी राय लेने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

-नीना श्रीवास्तव

सचिव, यूपी बोर्ड