यूपी बोर्ड ने 10 व 12 में एडमिशन व परीक्षा शुल्क जमा करने को लेकर जारी की समय सारिणी

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बोर्ड की तरफ से 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए आवेदन करने की समय सारिणी जारी कर दी गई है। इसमें व्यक्तिगत व संस्थागत यानी रेगूलर व प्राइवेट स्टूडेंट्स को पांच अगस्त तक एडमिशन लेने व परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई। बोर्ड की तरफ से जारी समय सारिणी के अनुसार 10 अगस्त तक संस्था प्रधान की ओर से स्टूडेंट्स की परीक्षा शुल्क एक मुश्त चलान के माध्यम से कोषागार में जमा कराने का निर्देश दिया गया है। कोषागार में जमा परीक्षा शुल्क की सूचना तथा स्टूडेंट्स की शैक्षिक विवरणों को परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर ऑन लाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त रात 12 बजे तक निर्धारित की गई है।

20 अगस्त तक लेट फीस के साथ मौका

बोर्ड की तरफ से परीक्षा में शामिल होने को लेकर जारी समय सारिणी के अनुसार विलंब शुल्क के साथ स्टूडेंट्स का शैक्षिक विवरण 20 अगस्त की रात 12 बजे तक अपलोड किया जा सकेगा। ऑन लाइन अपलोड किए गए स्टूडेंट्स के विवरणों में जांच के बाद किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर उसमें संस्था प्रधान की तरफ से फिर से वेबसाइट पर संशोधित या अपडेट करने की अवधि 1 सिंतबर से 10 सितंबर निर्धारित की गई है। इस दौरान किसी भी नए स्टूडेंट्स का विवरण स्वीकार नहीं होगा।