ओवरआल पासिंग परसेंटेज में बाजी मारने में जिलों के बीच रही कड़ी टक्कर

इंटरमीडिएट में चंदौली व हाईस्कूल में बांदा रहा सबसे पीछे

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं में ओवर आल पासिंग परसेंटेज को लेकर जिलों के बीच कांटे की टक्कर रही। इंटरमीडिएट में बस्ती जिले 96.42 प्रतिशत रिजल्ट देकर बादशाहत बनाई। हाईस्कूल में सपा प्रमुख के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ ने 95.12 प्रतिशत रिजल्ट के साथ पहली पोजिशन हासिल की। फिसड्डी जिलों की बात करें तो हाईस्कूल में 70.84 प्रतिशत रिजल्ट के साथ बांदा का प्रदर्शन सबसे खराब रहा। वहीं इंटरमीडिएट में चंदौली का रिजल्ट सबसे कम 76.46 प्रतिशत रहा।

51वीं पोजिशन पर इलाहाबाद

इंटरमीडिएट के रिजल्ट में लखनऊ 95.25 प्रतिशत रिजल्ट के साथ पांचवे नम्बर पर रहा। इंटरमीडिएट में बेहतरीन रिजल्ट देने वाले टॉप फाइव जिलों में 96.02 प्रतिशत रिजल्ट के साथ दूसरे नम्बर पर संत कबीर नगर रहा। इसी प्रकार मुजफ्फर नगर 96.01, गोण्डा का रिजल्ट 95.97 प्रतिशत रहा। जबकि इंटरमीडिएट में इलाहाबाद इस बार 87.72 प्रतिशत रिजल्ट के साथ 51 वीं पोजिशन पर रहा। हाईस्कूल में दूसरी पोजिशन पर 94.87 प्रतिशत के साथ बलिया, 94.41 प्रतिशत रिजल्ट के साथ मथुरा तीसरी व 94.28 प्रतिशत रिजल्ट के साथ आगरा चौथे स्थान पर रहा। पांचवीं पोजिशन पर मऊ 94.06 प्रतिशत रिजल्ट के साथ रहा। 86.52 लखनऊ 39वें पायदान तो इलाहाबाद 18 वें स्थान पर रहा।