चन्दा यादव ने 91.8 प्रतिशत के साथ विद्यालय में सर्वोच्च रही

SAHSON( 15 May,JNN): बच्चाराम यादव इण्टर कालेज भुलई का पूरा में इण्टर बोर्ड की परीक्षा में कुल 341 परीक्षार्थी पंजीकृत थे और वे परीक्षा में शामिल हुए तथा सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। इस प्रकार इस विद्यालय का इण्टर का परिणाम शतप्रतिशत रहा।

चन्दा यादव ने किया टाप

इण्टर परीक्षा में कालेज में चन्दा यादव ने 91.8 प्रतिशत के साथ विद्यालय में सर्वोच्च रहीं। अमृता कुशवाहा ने 91.4 प्रतिशत अर्जित कर विद्यालय में द्वितीय स्थान पर रही। इसी प्रकार आशीष मौर्य ने 90.6 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय की सर्वोच्च सूची में तीसरे स्थान पर रहे।

परिणाम रहा शत प्रतिशत

हाई स्कूल बोर्ड की परीक्षा में कुल 297 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे जिसमें सभी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिनका परिणाम शतप्रतिशत रहा। आदित्य मौर्य 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय के टापर रहे। कमल नयन यादव ने 90.2 प्रतिशत के साथ तथा

इसी क्रम में क्षेत्र के सालिक राम दयाराम शास्त्री इण्टर कालेज गुलाल पुर में इण्टर की परीक्षा मे पंजीकृत 318 छात्रों में 310 उत्तीर्ण हुए। विद्यालय का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.48 प्रतिशत रहा। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में दीपिका सोनी 91.2 प्रतिशत के साथ परीक्षा पास किया है। जबकि कोमल केशरवानी एवं शिवानी केशरवानी ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रिसिता गुप्ता तथा नीतू प्रजापति, ज्योति द्विवेदी ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरे स्थान पर रही है।

305 परीक्षार्थी हुए उत्तीर्ण

प्रकार प्रतीक्षा सिंह , दीक्षा सिंह, महिमा द्विवेदी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। हाई स्कूल में कुल 307 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जिसमें 305 उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण प्रतिशत 99.3 रहा। हाई स्कूल में शिवानी यादव 88.5 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम रही जबकि नम्रता द्विवेदी 88.3 अंक प्राप्त कर कालेज में द्वितीय रही।

गुलाब कली बालिका इण्टर कालेज बगई खुर्द का इण्टर का परीक्षा में निकिता यादव ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टाप रही । इसी क्रम में हाई स्कूल में पूनम सिंह ने 86.8 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम रही।

कुल 165 परीक्षार्थी शामिल हुए

अयोध्या प्रसाद सम्पत सिंह इण्टर कालेज सहसों के हाई स्कूल परीक्षा में कुल 165 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें 162 पास हुए । उत्तीर्ण प्रतिशत 98 प्रतिशत रहा। अंकित विश्वकर्मा ने 600 पूणांक में 529 अंक प्राप्त कर 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम रहे जबकि रवि वन्दना ने छह सौ में 528 अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान पर रही। इसी प्रकार राजकीय बालिका इण्टर कालेज फूलपुर की हाई स्कूल परीक्षा में सपना यादव 84 प्रतिशत तथा साहिना 83 प्रतिशत, नयन केशर वानी 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।