हाईस्कूल के उत्कर्ष व इंटर में कमलासन जिले में टॉप

हाईस्कूल में 91.98, इंटर में 88.74 प्रतिशत रहा जिले का रिजल्ट

परिणाम आते ही खुशी से उछल पड़े मेधावी व उनके परिजन

pratapgarh@inext.co.in

PRATAPGARH ( 15 May): रविवार को जारी यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में हाईस्कूल के उत्कर्ष मिश्र और इंटर में कमलाशन मौर्य ने जिले में टॉप किया है। इस बार हाईस्कूल में 91.98 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 88.74 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा को उत्तीर्ण किया। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में ओवरआल सबसे ज्यादा संख्या बेटियों की रही।

परीक्षा में ऑउट हुआ था पर्चा

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरु हुई थी। हाईस्कूल की परीक्षा 9 मार्च को समाप्त हो गई थी। लेकिन तीन कॉलेजों में अंग्रेजी की निरस्त परीक्षा 29 मार्च को हुई थी। इसी तरह इंटर की परीक्षाएं 21 मार्च को समाप्त हो गई थी। लेकिन पर्चा आउट होने के कारण 183 केंद्रों की परीक्षाएं 28 मार्च को और दो कॉलेजों की भौतिक विज्ञान की निरस्त परीक्षा 29 मार्च को समाप्त हुई थी। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 30 मार्च से 13 अप्रैल तक चला था।

उत्कर्ष को मिला 95 फीसदी अंक

यूपी बोर्ड ने रविवार को परीक्षा का परिणाम घोषित किया। हाईस्कूल में 91.98 प्रतिशत और इंटर में 88.74 प्रतिशत जिले के परीक्षार्थी सफल रहे। हाईस्कूल की परीक्षा में नौलाखी देवी सोमवंशी इंटर कॉलेज के उत्कर्ष मिश्र ने 570 (95 प्रतिशत) अंक हासिल करके जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। इसी कॉलेज के शिवम सिंह पाल 568 (94.67 प्रतिशत) अंक पाकर जिले में दूसरे स्थान पर रहे। अखिलेश इंटर कॉलेज नौहुआदल की केतकी सिंह और ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी स्कूल की मुस्कान यादव ने 566 (94.33 प्रतिशत) अंक पाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

कमलासन को मिला 96 प्रतिशत अंक

इंटर में बाबूलाल इंटर कॉलेज मऊदारा के कमलासन मौर्य ने 480 (96 प्रतिशत) अंक पाकर जिले में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज लालगंज के अखिलेश मिश्र रहे। अखिलेश ने 477 (95.40 प्रतिशत) अंक प्राप्त किया। इसी कॉलेज की साक्षी पांडेय के अलावा चंद्रशेखर मिश्र इंटर कॉलेज लखनपुर सूर के मंजीत कुमार वर्मा, अखिलेश इंटर कालेज नौहुआदल की स्वाती सिंह और मोना देवी इंटर कॉलेज लखनपूर सूर की नीतू सिंह ने 475 (95 प्रतिशत) अंक पाकर जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है।

नकल को लेकर चर्चा में रहा बेल्हा

यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल को लेकर बेल्हा चर्चा में रहा। 10 मार्च को कुंडा इलाके में इंटर गणित का पहला पेपर आउट हो गया था और 15 मार्च को लालगंज इलाके में इंटर अंग्रेजी का पहला पेपर आउट हो गया था। इस वजह से लालगंज, कुंडा इलाके के 183 केंद्रों की इंटर गणित व अंग्रेजी का पहला पेपर निरस्त करके दुबारा परीक्षा कराई गई थी। इसके अलावा सामूहिक नकल के मामले में इंटर के दो कालेजों और हाईस्कूल के तीन कालेजों की परीक्षा निरस्त करके पुनर्परीक्षा कराई गई थी।

हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की संख्या

संस्थागत बालकों की संख्या-47084

व्यक्तिगत बालकों की संख्या-1662

संस्थागत बालिकाओं की संख्या-38944

व्यक्तिगत बालिकाओं की संख्या-371

कुल परीक्षार्थियों की संख्या-88061

सम्मिलित परीक्षार्थियों की संख्या-75016

सफल परीक्षार्थियों की संख्या-69002

एक नजर में इंटर के परीक्षार्थी

संस्थागत बालकों की संख्या-39449

व्यक्तिगत बालकों की संख्या-2655

संस्थागत बालिकाओं की संख्या-34840

व्यक्तिगत बालिकाओं की संख्या-1684

कुल परीक्षार्थियों की संख्या-78628

सम्मिलित परीक्षार्थियों की संख्या-74160

सफल परीक्षार्थियों की संख्या-65806