कानपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। बोर्ड ने आज यानी शनिवार दोपहर को दसवीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट डिक्लेयर कर दिए।  इस बार हाईस्कूल में 80.07 और इंटर में 70.06 प्रतिशत रिजल्ट रहा। बोर्ड ने पहले बता दिया था कि इस बार 10वीं और 12वीं दोनों के रिजल्ट एक साथ घोषित किए जाएंगे।

58 लाख परीक्षाथिर्यों के भाग्य का फैसला

इस बार की बोर्ड परीक्षा में दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 58 लाख छह हजार 922 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। हाईस्कूल के लिए 31 लाख 79 हजार 347 व इंटर के लिए 26 लाख 27 हजार 575 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा का आयोजन कुल 14 दिन तक चली हाईस्कूल व 16 दिन चली इंटर की परीक्षा हुई। इस दौरान कुल छह लाख 52 हजार 881 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

दैनिक जागरण व यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर देखें रिजल्ट
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 में शामिल हुए परीक्षार्थी व उनके अभिभावक यूपी बोर्ड की वेबसाइट https://upmsp.edu.in पर भी परिणाम देख सकते हैं। दैनिक जागरण की वेबसाइट पर भी परीक्षार्थी परिणाम देख सकते हैं। हाईस्कूल के परीक्षार्थी up10.jagranjosh.com व इंटर के परीक्षार्थी up12.jagranjosh.com पर परिणाम देख सकते हैं।  

UP Board Result 2019 इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक

- अपना रिजल्ट चेक करने के लिए up10.jagranjosh.com (10वीं के लिए) याup12.jagranjosh.com (12वीं के लिए) पर जाएं।
- अपना रोल नंबर या प्रवेश पत्र नंबर सहित अन्य ब्यौरा डालकर सबमिट पर क्लिक करें
- आपका यूपी बोर्ट रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा
- स्क्रीन पर दिख रहे रिजल्ट से अपनी सभी जानकारियां चेक कर लें
- इसके बाद आप इस रिजल्ट को पीडीएफ फॉरमेट में डाउनलोड कर लें अथवा इसका प्रिंटआउट ले लें।

हाईस्कूल के टाॅप 10 टाॅपर -

स्टूडेंट का नामकुल नंबरप्रतिशत
गौतम रघुवंशी583/60097.17
शिवम582/60097
तनुजा विश्वकर्मा581/60096.83
अपूर्वा वैश्य577/60096.17
शुभांगी577/60095.33
शिखा सिंह572/60095.33
निखिल चौरसिया572/60095
हर्षिता सिंह570/60094.83
ईशा यादव570/60094.67
गोपाल मौर्या569/60094.67


इंटरमीडिएट के टाॅप 10 टाॅपर -

स्टूडेंट का नामनंबरप्रतिशत
तनु तोमर489/50097.8
भाग्यश्री उपाध्याय476/50095.2
आकांक्षा शुक्ला474/50094.8
युवराज473/50094.6
दीक्षा469/50093.8
श्वेता सिंह469/50093.8
अंकिता कुमारी467/50093.4
रिषी राज भार्गव467/50093.4
स्वाति सिंह466/50093.2
प्रशांत कुमार464/50092.8


 




 

National News inextlive from India News Desk