लखनऊ (4 मई)। UP Board Result 2020: रेड व ऑरेंज जोन में आने वाले जिलों में यूपी बोर्ड की कॉपियां चेक नहीं की जा सकेंगी। मंगलवार से सिर्फ ग्रीन जोन में कॉपियों की चेकिंग का काम शुरू होगा। ऑरेंज व रेड जोन के लिए आदेश बाद में जारी किए जाएंगे। यह जानकारी डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि ऑरेंज व रेड जोन में शिक्षकों को आने-जाने में होने वाली दिक्कतों के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। क्योंकि यहां सार्वजनिक वाहनों पर प्रतिबंध है। गौरतलब है कि मूल्यांकन की घोषणा होते ही शिक्षकों ने इसके बहिष्कार का ऐलान कर दिया था। इसमें सबसे बड़ी दिक्कत शिक्षक शिक्षिकाओं के मूल्यांकन स्थल तक पहुंचने की थी। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता डॉ. महेंद्र नाथ राय ने बताया कि बहराइच में कॉपी जांचने कैसरगंज, जरवल, महसी तक से शिक्षक आते हैं। जीआईसी बहराइच से जरवल रोड लगभग 70, महसी लगभग 35 और कैसरगंज लगभग 45 किमी दूर है। रेड व आरेंज जोन में सार्वजनिक वाहनों के प्रतिबंध के चलते इन्हें केन्द्र तक पहुंचने में बहुत मशक्कत करनी पड़ती।

ग्रीन जोन में आने वाले जिले

बाराबंकी, खीरी, हाथरस, महाराजगंज, शाहजहांपुर, अंबेडकर नगरए बलिया, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, कानपुर देहात, कुशीनगर, ललितपुर, महोबा, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, अमेठी।

National News inextlive from India News Desk