इंटरनेट डेस्‍क (प्रयागराज)। UP Board Result 2022 Kab Aayega: यूपी बोर्ड के एग्‍जाम खत्‍म हुए पर्याप्‍त समय बीत चुका है। ऐसे में अब बात रिजल्‍ट की आती है, तो आपको बता दें कि उन छूटे हुए छात्रों के लिए फिर से आयोजित प्रैक्टिकल परीक्षा का दूसरा चरण भी शुक्रवार को पूरा हो गया है। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट इसी माह के अंत तक घोषित कर सकता है। यूपी बोर्ड की तरफ से उठाये गये कदम इसका संकेत देते हैं। बोर्ड ने शुक्रवार को उन छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा भी कम्प्लीट करा ली है जो पहले चरण में येन केन प्रकारेण इसमें शामिल हो पाने से वंचित रह गये थे।

प्रैक्टिकल एग्‍जाम देने से छूटे स्‍टूडेंट्स के लिए फिर से आयोजित हुए प्रैक्टिकल्‍स
यूपी बोर्ड ने पहली बार लिखित परीक्षा पहले करायी थी। इसके बाद दो चरणों में 20 अप्रैल से चार मई के बीच प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन किया था। समय पर सूचना न मिल पाने के कारण 1,03,798 छात्र प्रैक्टिकल एग्जाम से वंचित रह गये थे। इनके लिए 17 से 20 मई के लिए फिर से प्रैक्टिकल एग्जाम कराने की व्यवस्था की गयी। यह काम भी आज पूरा हो गया। बोर्ड की कापियों के मूल्यांकन का कार्य पूरा होने के बाद नंबर फीडिंग का काम चल रहा है। जो छात्र पहले चरण में प्रैक्टिकल एग्जाम में एपीयर हुए थे उनका इंटरनल मार्क्‍स आलरेडी स्कूलों की तरफ से भेजा जा चुका है। दूसरे चरण की प्रैक्टिकल परीक्षा के अंक जल्द मंगवाने के लिए बोर्ड ने ओएमआर शीट के स्थान पर एक फॉर्म भरने का ऑप्शन दे दिया था।

बोर्ड एग्‍जाम देने वाले स्‍टूडेंट्स के अंक फीड करने का चल रहा काम
अब यूपी बोर्ड के पास नंबर को फीड करने का काम ही शेष रह गया है। सूत्र बताते हैं कि यह काम भी ज्यादातर पूरा हो चुका है। इसके बाद बोर्ड परीक्षा का ओवरआल कम्पैरीजन तैयार करने में ही टाइम लगना है। यह काम भी दस दिन से ज्यादा का नहीं है। इसी से कयास लगाया जा रहा है कि बोर्ड इसी महीने के अंत तक रिजल्ट घोषित कर सकता है। बहुत देर होने की स्थिति में यह जून के पहले सप्ताह तक जा सकता है।

National News inextlive from India News Desk