-पहली बार 15 मई को जारी हुआ परिणाम

LUCKNOW (15 May): यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जल्द जारी करने में भी इतिहास रच दिया है। खास बात यह है कि करीब 68 लाख परीक्षार्थियों का पंजीकरण एवं करीब 60 लाख छात्र-छात्राओं की परीक्षा कराने के बाद भी परिणाम देने में देरी नहीं हुई। परीक्षाएं कुल 25 दिन चली और महज 32 दिन में परिणाम जारी कर दिया गया है।

पहले जून में जारी होता था

बोर्ड का परीक्षा परिणाम पहले जून माह में ही जारी होता रहा है, क्योंकि अमूमन परीक्षाएं मार्च माह में ही शुरू हो पाती रही हैं, लेकिन जब से फरवरी माह में परीक्षाएं शुरू हुई इसकी समयावधि घटकर मई माह तक आ पहुंची। पिछले साल भी परीक्षाएं 19 फरवरी को शुरू हुई थी, लेकिन परिणाम 17 मई को ही जारी हो सका, लेकिन इस बार 18 फरवरी से परीक्षा शुरू हुई और परिणाम 15 मई को ही आ गया। यही नहीं लगातार दूसरे वर्ष हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट एक ही दिन जारी हुआ है।

पहले कब आया परिणाम

वर्ष परीक्षा शुरू इंटर हाईस्कूल

2005 सात मार्च 21 मई 27 मई

2006 चार मार्च 21 मई 25 मई

2007 छह मार्च 31 मई पांच जून

2008 चार मार्च 25 मई 30 मई

2009 दो मार्च 27 मई 30 मई

2010 चार मार्च 27 मई 01 जून

2011 17 मार्च छह जून 10 जून 2012 16 मार्च पांच जून आठ जून

2013 12 मार्च पांच जून आठ जून

2014 तीन मार्च 25 मई 30 मई

2015 19 फरवरी 17 मई 17 मई