लखनऊ (आईएएनएस)यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणाम जून के अंत तक घोषित किए जाएंगे। यह बात उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कही है। उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिंग फिर से शुरू हो गई है। शर्मा ने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिंग की प्रक्रिया पहले ही 5 मई से ग्रीन जोन में फिर से शुरू हो गई है, वहीं ऑरेंज जोन में आने वाले 36 जिलों में चेकिंग प्रक्रिया 12 मई से शुरू होगी। उन्होंने यह भी कहा कि रेड जोन में सबसे अंत कॉपी को चेक किया जाएगा और परिणाम जून के अंत तक घोषित होंगे।

लॉकडाउन में शैक्षिक गतिविधि चलाना मुश्किल

आईएएनएस के साथ एक खास बातचीत में, दिनेश शर्मा ने कहा, 'लॉकडाउन अवधि के दौरान शैक्षिक गतिविधियों को चलाना बहुत मुश्किल है। हमने अप्रैल से ही उच्च अध्ययन के स्कूलों, कॉलेजों और संस्थानों में ऑनलाइन एजुकेशन सिस्टम शुरू की है; वर्चुअल कक्षाएं भी आयोजित की जा रही हैं। यह अकादमिक वर्ष के लिए कैलेंडर को सुव्यवस्थित करेगा। पूरी प्रक्रिया ने भारत में ऑनलाइन शिक्षण की एक नई अवधारणा विकसित करने में मदद की है। यह एक सकारात्मक विकास है।' वहीं, ऑनलाइन शिक्षण में बच्चों को होने वाली समस्याओं के सवाल पर, शर्मा ने कहा, 'कुछ स्कूलों ने इसका उपयोग एक बहाने के रूप में किया है। वास्तव में बच्चे ऑनलाइन सीखने का आनंद ले रहे हैं।'

किसी समूह ने नहीं फैलाया वायरस

इसके अलावा, यह पूछे जाने पर कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के पीछे कौन है, शर्मा ने कहा कि इसके लिए किसी भी समूह को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। उन्होंने कहा, 'लापरवाही और सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन नहीं करने के कारण राज्य में वायरस का प्रसार हुआ। हालांकि, हम इसके प्रसार को नियंत्रित करने में सक्षम हैं।'

National News inextlive from India News Desk