कानपुर। उच्च शिक्षा के तहत सरकार ने बजट में 50 करोड़ रुपये वाई-फाई के लिए प्रावधान किए हैं। इससे प्रदेश के सभी काॅलेजों और यूनिवर्सिटी कैंपस में वाई-फाई सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत विभिन्न कार्यों के लिए 160 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है।

अटल स्मृति में सेंटर अाॅफ एक्सीलेंस

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की की स्मृति में कानपुर के डीएवी काॅलेज में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी। इसके लिए यूपी सरकार ने बजट में 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। सहारनपुर में यूनिवर्सिटी बनाने के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

लखनऊ में IIIT बनाने को बजट

बजट में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए भी व्यवस्था की गई है। लखनऊ में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफाॅर्मेशन टेक्नोलाॅजी की स्थापना के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। मिर्जापुर में इंजीनियरिंग काॅलेज बनाने के लिए 8 करोड़ रुपये और प्रतापगढ़ में इंजीनियरिंग काॅलेज के लिए 4 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। कानपुर के हारकोर्ट बटलर टेक्नीकल यूनिवर्सिटी के डेवलपमेंट के लिए 11 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

National News inextlive from India News Desk