लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उप चुनाव के लिए बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने रविवार को अपने 10 उम्मीदवार घोषित कर दिए जबकि प्रतापगढ़ सीट सहयोगी अपना दल एस के लिए छोड़ दी है। लखनऊ कैंट से बीजेपी ने पूर्व विधायक सुरेश तिवारी को प्रत्याशी बनाया है। इन सभी उम्मीदवारों का नामांकन सोमवार को होगा। सभी प्रत्याशी भारी-भरकम जुलूस के साथ नामांकन करेंगे।

मंत्री व पदाधिकारी रहेंगे नामांकन में मौजूद

बीजेपी प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने सरकार के मंत्रियों और प्रदेश पदाधिकारियों को अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों में पहुंचकर नामांकन कराने की जिम्मेदारी दी है। इनके अलावा स्थानीय सांसद, विधायक, जिलों के पदाधिकारी भी प्रत्याशियों के साथ नामांकन कराने जाएंगे। लखनऊ कैंट में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उप मुख्यमंत्री डाॅ. दिनेश शर्मा, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन तथा प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर, बाराबंकी के जैदपुर में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा व प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल, सहारनपुर के गंगोह में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, परिवहन मंत्री अशोक कटारिया, धर्म सिंह सैनी और विजयपाल सिंह तोमर, रामपुर में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, राज्यमंत्री महेश गुप्ता व देवेंद्र सिंह, अलीगढ़ के इगलास में मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायाण, गन्ना मंत्री सुरेश राणा और प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल, कानपुर के गोविंदनगर में मंत्री सतीश महाना, नंद गोपाल गुप्ता नंदी व रामनरेश अग्निहोत्री तथा प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना उपाध्याय, चित्रकूट के मानिकपुर में जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, कमला रानी वरुण और प्रकाश पाल, अंबेडकरनगर के जलालपुर में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यमंत्री गिरीश यादव और बीजेपी प्रदेश मंत्री संतोष सिंह, बहराइच के बलहा में मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, जयप्रताप सिंह, रमापति शास्त्री, उपेंद्र तिवारी व प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता, प्रतापगढ़ में मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह, स्वाती सिंह, रवींद्र जायसवाल एवं प्रदेश मंत्री शंकर गिरी रहेंगे जबकि मऊ में वन मंत्री दारा सिंह चौहान, अनिल राजभर, सुरेश पासी व प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र शुक्ल को दायित्व सौंपा गया है।

बीजेपी ने इन उम्मीदवारों को बनाया उम्मीदवार

लखनऊ कैंट - सुरेश तिवारी

गोविंदनगर, कानपुर - सुरेन्द्र मैथानी

मानिकपुर - आनन्द शुक्ला

गंगोह-कीरत सिंह

रामपुर-भारत भूषण गुप्ता

इगलास(सु)- राजकुमार सहयोगी

जैदपुर (सु)-अंबरीश रावत

जलालपुर - राजेश सिंह

बलहा (सु) - श्रीमती सरोज सोनकर

घोसी - विजय राजभर  

lucknow@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk