लखनऊ (ब्यूरो)। करीब सात दर्जन मुकदमों से घिरे समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आजम खां के गढ़ रामपुर में होने वाले उपचुनाव में सपा का कब्जा बरकरार रखने की जिम्मेदारी उनकी पत्नी पर होगी। आजम के सांसद चुने जाने से रिक्त रामपुर विधानसभा सीट पर सपा ने उनकी पत्नी डाॅ.तजीन फातमा को उम्मीदवार घोषित किया है। डाॅ.तजीन राज्यसभा की सदस्य हैं और संसद के उच्च सदन में उनका कार्यकाल 25 नवंबर 2020 तक है। सपा ने विधानसभा उपचुनाव के लिए रविवार को डाॅ.तजीन समेत कुल छह प्रत्याशी घोषित कर दिए। इन्हें मिलाकर सपा ने 10 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं, जहां 21 अक्टूबर को उपचुनाव होने हैं।

गोविंदनगर से सम्राट विकास को टिकट

पार्टी ने अपने पूर्व विधायक सुधाकर सिंह को घोसी से प्रत्याशी बनाया है। अंबेडकरनगर की जलालपुर सीट से जिला पंचायत सदस्य रहे सुभाष राय को उम्मीदवार घोषित किया है। सपा ने इससे पहले 2012 और 2017 के विधानसभा चुनावों में उन्हें जलालपुर से प्रत्याशी घोषित करने के बाद उनका टिकट काटकर दूसरे उम्मीदवार उतारे थे। सपा के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव और अयोध्या मंडल के प्रभारी गौरव रावत को बाराबंकी की जैदपुर सीट से प्रत्याशी घोषित किया गया है। लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव निर्भय सिंह पटेल को चित्रकूट की मानिकपुर सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। सपा ने बृजेश वर्मा पटेल को प्रतापगढ़ से उम्मीदवार बनाया है। गंगोह सीट से इंद्रसैन, गोविंदनगर से सम्राट विकास, बलहा सुरक्षित से किरन भारती को प्रत्याशी घोषित किया गया है। सपा ने अलीगढ़ की इगलास सीट समझौते के तहत राष्ट्रीय लोक दल के लिए छोड़ी है।

विधान परिषद शिक्षक क्षेत्र चुनाव के लिए भी तीन उम्मीदवार घोषित

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अगले साल होने वाले विधान परिषद के शिक्षक क्षेत्रों के चुनाव के लिए भी तीन प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं। सपा के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि लखनऊ शिक्षक क्षेत्र से उमाशंकर चौधरी (पटेल), वाराणसी शिक्षक क्षेत्र से लाल बिहारी यादव और  बरेली-मुरादाबाद शिक्षक क्षेत्र से संजय मिश्रा प्रत्याशी बनाये गए हैं।

lucknow@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk