लखनऊ (पीटीआई)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए हैं। उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने सोमवार को अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप 400 करोड़ रुपये की लागत से बस अड्डे के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। कैबिनेट ने अयोध्या-सुल्तानपुर मार्ग पर चार लेन के फ्लाईओवर के निर्माण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। बैठक के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, अयोध्या में भगवान राम का एक भव्य मंदिर बनाया जा रहा है और इसलिए दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आएंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए अंतरराष्ट्रीय मानकों का बस स्टेशन बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

400 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा बस स्टेशन
बस अड्डे के निर्माण के लिए संस्कृति विभाग की नौ एकड़ जमीन परिवहन विभाग को दी जाएगी। 400 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बस अड्डे में श्रद्धालुओं के लिए सभी जरूरी सुविधाएं होंगी। इस स्टेशन से अयोध्या और राज्य के सभी प्रमुख शहरों के बीच बसें चलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने अयोध्या-सुल्तानपुर सड़क पर चार लेन का फ्लाईओवर बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। 1.5 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर को 20 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जाएगा।

कैबिनेट मीटिंम में इन प्रस्तावों को भी मिली मंजूरी
इसके अलावा कैबिनेट ने बुलंदशहर के अनूपशहर में बस स्टेशन और इलाहाबाद के जीटी रोड पर चार लेन के फ्लाईओवर के निर्माण को भी मंजूरी दी। राज्य के विभिन्न जिलों के प्रभारी मंत्री जून और जुलाई में प्रखंड स्तर पर प्रवास करेंगे। मंत्री अपने प्रवास के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करेंगे और विभिन्न विकास योजनाओं पर लोगों से फीडबैक भी लेंगे। उन्होंने कहा कि मंत्री 21 जून को अपने-अपने क्षेत्रों में योग दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे।

National News inextlive from India News Desk