प्रतापगढ़ (पीटीआई)उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मोती सिंह का फेसबुक अकाउंट हैक करने के आरोप में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी है। स्टेशन हाउस अधिकारी सुरेंद्र नाथ ने कहा, 'मोती सिंह का फेसबुक अकाउंट हैक करने के बाद हैकर्स ने मंत्री की बहन की बीमारी का हवाला देते हुए दो व्यक्तियों से 25,000 रुपये की मांग की। इस मामले के बारे में मंत्री के एक सहयोगी द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी, जिसके बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी और आईटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।'

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री व मंत्री का भी हैक हुआ था अकाउंट

बता दें कि आए दिन नेता व मंत्रियों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की ख़बरें सामने आती हैं। इससे पहले फरवरी में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गए थे। इस मामले में कानपुर के रहने वाले सुमित पाल कनौजिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इसके अलावा, कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ट्विटर अकाउंट को भी हैक कर लिया गया था, जिसके बाद ट्विटर पर उनके बयान को बदलकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज है।

National News inextlive from India News Desk