लखनऊ (एएनआई)। त्योहारों के दाैर में अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तैयारियां भी अंतिम चरण में है। ऐये में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों और 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखने से संबंधित कार्यक्रम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश जारी किए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आगामी ईद-उल-अजहा (बकरी ईद), रक्षाबंधन, अयोध्या कार्यक्रम, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर प्रत्येक जिले में सतर्कता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें।
कोविड-19 प्रोटोकॉल का फाॅलो भी किया जाना अनिवार्य
आगामी त्योहारों और 5 अगस्त के अयोध्या कार्यक्रम में कोविड-19 प्रोटोकॉल का फाॅलो भी किया जाना अनिवार्य है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि बाढ़ की रोकथाम और राहत कार्य, स्वच्छता कार्य और कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर फोकस करें। सभी जिलों में स्वच्छता के लिए विशेष व्यवस्था की जानी चाहिए और बैठक में निर्देश दिए गए निर्बाध बिजली और पानी की आपूर्ति भी सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर सर्वे और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का काम तेजी से किया जाना चाहिए।मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि बड़े पैमाने पर सड़क विक्रेताओं का पंजीकरण सुनिश्चित करके, उन्हें विशेष आर्थिक पैकेज के तहत लाभान्वित किया जाना चाहिए।

National News inextlive from India News Desk