लखनऊ (आईएएनएस / एएनआई)। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार सुबह आगरा में हुई 'बस हाईजैक' की घटना पर रिपोर्ट मांगी है, जब एक फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधियों ने ईएमआई का भुगतान न करने के कारण 34 यात्रियों समेत एक बस को अपने कब्जे में ले लिया था। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री ने आगरा में जिला मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को मामले में कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। अवस्थी ने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें झांसी में ड्राॅप कर दिया गया है, जहां से वे अपने-अपने गंतव्य को चले गए हैं।


फाइनेंस कंपनी के खिलाफ का निर्देश
यूपी के मंत्री और प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि बस को अपने कब्जे में लेने वाली श्री राम फाइनेंस कंपनी को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। इस संबंध में आगरा के एसएसपी बबलू कुमार ने बताया, ग्वालियर के तीन लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है कि जिस बस में वे गुरुग्राम से मध्य प्रदेश के पन्ना जा रहे थे उसे फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने अगवा कर लिया। ऐसे में उनकी शिकायत के आधार पर अब फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों पर एक्शन लिया जाएगा।
जानें बस हाईजैक का पूरा मामला
आगरा में तड़के ग्वालियर से आई बस को 34 सवारियों समेत हाईजैक किए जाने की सूचना ने शासन से लेकर प्रशासन तक के होश उड़ा दिए। मामले की जांच में बस मालिक द्वारा किश्तें न चुकाने का पता चला। बस के कंडक्टर राम विशाल पटेल ने संवाददाताओं को बताया कि वित्त कंपनी के लोगों ने उन्हें बताया था कि बस मालिक ने आठ किश्तों का भुगतान नहीं किया था और इसलिए वे बस ले जा रहे है। वहीं बस मालिक का कल निधन हो गया और अंतिम संस्कार किया जा रहा।

National News inextlive from India News Desk