हाथरस (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक सहित दस कर्मचारियों को कक्षा 2 के एक सोते हुए बच्चे को कक्षा में बंद कर दिए जाने के बाद निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी दी की बुधवार को छह वर्षीय प्रेम प्रकाश नगला इलाके के स्कूल की कक्षा में सो गया था। इसके बाद शिक्षक व स्कूल स्टाफ ने बच्चे को नहीं देखा और स्कूल में ताला लगाकर चले गए। शाम करीब पांच बजे जब बच्चा उठा तो वह रोने लगा। इसके बाद बच्चे की चीख-पुकार सुनने के बाद बच्चे को बाहर निकाला गया।
प्रधानाध्यापक सहित 10 लोग हुए निलंबित
अधिकारियों ने बताया कि जब बच्चे को बाहर निकाला गया तब तक उसके पिता भी वहां आ गए थे। बच्चे के पिता ने क्लास का दरवाजा तोड़ बच्चे को बाहर निकाला।घटना के सामने आने के तुरंत बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप सिंह ने सासनी के प्रखंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह से मामले की जांच करने को कहा। संदीप सिंह ने कहा कि शुरुआती जांच के बाद शुक्रवार को स्कूल के प्रधानाध्यापक, शिक्षा मित्र और शिक्षक समेत 10 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया। उन्होंने स्कूल के एक शिक्षक और तीन शिक्षामित्रों का एक माह का वेतन बंद करने का भी निर्देश दिया है।

National News inextlive from India News Desk