lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सिंधु दर्शन यात्रा की अनुदान राशि 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दी गयी है। गुरुवार को धर्मार्थ कार्य विभाग द्वारा इसका शासनादेश जारी कर दिया गया। ध्यान रहे कि विगत 7 मार्च को कैलाश मानसरोवर तथा सिंधु दर्शन के वर्ष 2018-19 के तीर्थ यात्रियों के अनुदान वितरण के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा यह घोषणा की गयी थी।


प्रति व्यक्ति 20 हजार रुपये
धर्मार्थ कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार लेह-लद्दाख स्थित सिंधु दर्शन की तीर्थ यात्रा पूरी कर वापस आने वाले प्रदेश में वर्तमान में भी निवास कर रहे मूल निवासियों को प्रदेश सरकार द्वारा प्रति व्यक्ति 10 हजार रुपये के स्थान पर 20 हजार रुपये की धनराशि अनुदान स्वरूप दी जाएगी। अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदक को पहचान पत्र, सक्षम स्तर से निर्गत निवास प्रमाण पत्र, यात्रा पूरी करने के प्रमाण पत्र सहित 90 दिन के भीतर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यात्री को जीवनकाल में एक ही बार अनुदान दिया जाएगा।

 

National News inextlive from India News Desk