कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (एबीएपी) के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की कल सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उनका शव उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित बाघंबरी मठ के कमरे में पाया गया है। ऐसे में आज उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने महंत नरेंद्र गिरि को प्रयागराज में उनके बाघंबरी मठ स्थित आवास पर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सीएम योगी ने कहा कि घटना (अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु) के संबंध में कई साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। एडीजी जोन, आईजी रेंज, डीआईजी प्रयागराज समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की टीम मामले की जांच कर रही है।


डिप्टी सीएम बोले हम सीबीआई जांच के लिए भी तैयार
सीएम योगी के अलावा यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को उनके बाघंबरी मठ स्थित आवास पर अंतिम श्रद्धांजलि दी। इस दाैरान डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। सरकार हर तरह की जांच कराने को तैयार है। अगर जरूरत पड़ी तो हम सीबीआई जांच के लिए भी तैयार हैं। सरकार अखाड़ा परिषद की मांगों से मुंह नहीं मोड़ेगी, चाहे वे कुछ भी हाे।


सरकार इस मामले को लेकर गंभीर
वहीं महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले पर यूपी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर ने कहा कि सरकार पहले से ही सख्त और त्वरित कार्रवाई कर रही है। हमारे सीएम महंत के अंतिम दर्शन के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं। इसलिए, सरकार गंभीर है और सरकार जांच में गंभीर होगी। जांच जारी है इसलिए हम सभी को रिपोर्ट और विशेष रूप से फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए। उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करे। वहीं अब तक जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी जांच होगी।


आनंद गिरी के खिलाफ मामला दर्ज
बतादें कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की मौत के मामले में उनके शिष्य आनंद गिरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक अन्य शिष्य अमर गिरी पवन महाराज द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। महंत नरेंद्र गिरि की माैत के बाद उनके शिष्य आनंद गिरी को हिरासत में लिया गया है। हालांकि महंत आनंद गिरी ने इस आरोप को एक 'साजिश' करार दिया है।

National News inextlive from India News Desk