अयोध्या (पीटीआई)दिवाली के मौके पर अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव के दौरान पहुंचे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभा में ऐलान किया कि अब फैजाबाद जिला अयोध्या के नाम से जाना जाएगा। इस मौके पर योगी ने कहा कि अयोध्या में आज हम सभी के लिए बहुत बड़ा उत्सव है। अयोध्या को हम नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। दिवाली के मौके पर यूपी की राजधानी से करीब 120 किलोमीटर दूर धार्मिक नगरी अयोध्या में भव्य कार्यक्रम के दौरान योगी ने कहा कि अयोध्या हम सब के लिए आन-बान और शान का प्रतीक है।

फैजाबाद का नाम हुआ 'अयोध्‍या',सीएम योगी का ऐलान,राजा दशरथ के नाम पर होगा मेडिकल कॉलेज

दीपोत्सव के अवसर पर बोलते हुए योगी ने यह भी कहा, अयोध्या नगरी भगवान श्रीराम के नाम से जानी जाती है और अयोध्या के साथ कोई भी अन्याय नहीं कर सकता।

राजा दशरश के नाम पर होगा मेडिकल कॉलेज का नाम
इसी कार्यक्रम के दौरान योगी ने कहा कि राज्य सरकार जिले में मेडिकल कॉलेज बनवा रही है, जिसका नाम भगवान श्रीराम के पिता राजा दशरथ के नाम पर होगा।

फैजाबाद का नाम हुआ 'अयोध्‍या',सीएम योगी का ऐलान,राजा दशरथ के नाम पर होगा मेडिकल कॉलेज

दिवाली पर सीएम योगी ने किया भगवान राम का राजतिलक
इससे पहले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और साउथ कोरिया की प्रथम महिला किम जुंग सूक ने आज दिवाली सेलीब्रेशन के दौरान अयोध्या पहुंचकर भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण का राजतिलक किया। मुख्यमंत्री योगी ने यहां 'रानी हो स्मारक' के शिलापट का अनावरण किया। योगी और किम जंग सूक के पहुंचने के बाद यहां कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए। इस दौरान योगी ने कहा कि किम जंग सूक के आने से मुझे बेहद खुशी है।

फैजाबाद का नाम हुआ 'अयोध्‍या',सीएम योगी का ऐलान,राजा दशरथ के नाम पर होगा मेडिकल कॉलेज

National News inextlive from India News Desk