--UP college छात्रसंघ चुनाव में 30 संभावित candidates ने लिया नामांकन पत्र

--sequrity के tight इंतजाम, classes स्थगित

VARANASI

उदय प्रताप कॉलेज में तीन अक्टूबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन पत्र ख्ब् सितंबर को सुबह क्क् बजे से दोपहर तीन बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं। इसके लिए शुक्रवार को तैयारी पूरी कर ली गई। नामांकन की प्रक्रिया जीव विज्ञान भवन में संपन्न कराई जाएगी। नामिनेशन के दौरान सिक्योरिटी के टाइट इंतजाम किए गए हैं। इस बीच बड़ी संख्या में पुलिस के जवान कैंपस में तैनात रहेंगे।

गेट के अंदर जुलूस को एंट्री नहीं

चुनाव अधिकारी डॉ। अवधेश सिंह ने बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, पुस्तकालय मंत्री, संकाय व छात्रावास प्रतिनिधियों के लिए अब तक विभिन्न पदों पर संभावित फ्0 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिए हैं। उन्होंने बताया कि छात्रों के जुलूस महाविद्यालय के गेट पर जुलूस रोक दिया जाएगा। प्रत्याशियों व उनके एक अनुमोदक व एक प्रस्तावक को अंदर जाने की अनुमति होगी। नामांकन के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। इसमें छात्राएं भी शामिल हैं। दूसरी ओर प्रिंसिपल डॉ। एसएन सिंह ने बताया कि नामांकन के कारण ख्ब् सितंबर को पठन-पाठन पूरी तरह स्थगित रहेगा लेकिन सभी डिपार्टमेंट व ऑफिस खुले रहेंगे।

नामांकन के लिए जरूरी प्रपत्र

-एडमिशन फीस की रसीद व आई कार्ड अनिवार्य।

- आयु प्रमाण पत्र के लिए दसवीं का प्रमाणपत्र।

-शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की ओरिजिनल व फोटो कॉपी।

-लिंगदोह समिति की संस्तुतियों का पूर्ण पालन करने संबंधी एफिडेविट।

इलेक्शन शेड्यूल

-नामांकन पत्रों की जांच व वैध प्रत्याशियों की सूची ख्भ् सितंबर को दोपहर तीन बजे तक

-ख्म् सितंबर को दोपहर दो बजे तक। वैध प्रत्याशियों की लिस्ट का प्रकाशन इसी दिन दोपहर तीन बजे तक

-वोटिंग तीन अक्टूबर को सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक। इसके बाद काउंटिंग व रिजल्ट की घोषणा।