- छात्रसंघ चुनाव की पूर्व संध्या पर प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, रात भर होती रही कैंपेनिंग

यूपी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला शनिवार की शाम तक तय हो जाएगा। वोटर्स को लुभाने के लिए छात्रनेता शुक्रवार की देर रात तक कैंपेनिंग में लगे रहे। पोस्टर्स, होर्डिग लगाने से लेकर ट्रवेल्स की गाडि़यों को वोटर्स के घर तक पहुंचाने का इंतजाम होता रहा। अंतिम दिन ताकत झोंकने में कोई भी प्रत्याशी पीछे नहीं रहा। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व महामंत्री सहित पुस्तकालय व संकाय प्रतिनिधि पदों पर मतदान सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक होगा। उसके बाद काउंटिंग व रिजल्ट डिक्लेयर होगा। प्रत्याशियों सहित मतदाताओं पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी का सहारा लिया जा रहा है। यही नहीं, पूरे मतदान प्रक्रिया के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। कॉलेज में बनाए गए 22 बूथों पर 4122 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शुक्रवार को कॉलेज के प्रिंसिपल सहित चुनाव अधिकारियों ने मतदान स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। छात्र गुटों की टकराहट को भांपते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से भी पुख्ता तैयारी कर ली गई है। सीओ कैंट डॉ। अनिल कुमार के नेतृत्व में आसपास थानों की फोर्स भी मुस्तैद रहेगी। चुनाव अधिकारी डॉ। ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि शांतिपूर्वक चुनाव कराया जाएगा। मतदाताओं को अपने साथ फीस रसीद, परिचय पत्र रखना अनिवार्य होगा।