फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) (आईएएनएस)। यूपी पुलिस कर्मियों का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डांस वाला यह वीडियो चर्चा में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी पुलिस के डांस का ये वायरल वीडियो बीते शनिवार रात यूपी के फतेहपुर में आयोजित एक समारोह का है। इसमें हुसैनगंज थाने के सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र पाल बार डांसर के साथ ठुमके लगा रहे थे। खास बात तो यह है कि जिस समय वह स्टेज पर नाचती महिला डांसर संग ठुमके लगाकर थिरक रहे थे उस समय वह अपनी वर्दी में थे। सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र पाल यहीं नहीं रुके उन्होंने बार गर्ल्स पर नोटों की बाैछार भी की। इस दाैरान उनके साथ कुछ कांस्टेबल भी माैजूद थे। वहीं तभी किसी ने सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र पाल की इस हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया।

पुलिस उपनिरीक्षक को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू

वर्दी में दरोगा जी के बार गर्ल्स संग डांस को लेकर विभाग में हड़कंप मच गया। इस संबंध में सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस अधिकारी का यह कृत्य शर्मनाक है। उन्हें निलंबित कर दिया गया था। इसके अलावा वीडियो क्लिप में दिख रहे कांस्टेबलों की पहचान भी की जा रही है। उननके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के मुताबिक एक कार्यक्रम के दौरान एक डांसर पर पैसे बरसाने का वीडियो वायरल होने के बाद एक पुलिस उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

National News inextlive from India News Desk