कम से कम पांच दलों का आवेदन होगा जरूरी

प्रतियोगिता से सहेजेंगे सांस्कृतिक धरोहर

- 24 जनवरी को प्रदेश में मनाया जाएगा उत्तर प्रदेश दिवस

- 17 जनवरी को मंडल मुख्यालय पर होगा सांस्कृतिक प्रोग्राम

Meerut । शायद ही लोग जानते हों कि उत्तर प्रदेश को पूर्व में यूनाइटेड प्रोविंस के नाम से जाना जाता था। आगामी 24 जनवरी 1950 को संशोधन के बाद सूबे का नाम उत्तर प्रदेश पड़ा। उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहरों को बढ़ावा देने व नई पीढ़ी को प्रदेश के विकास के परिवेश में जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार पहली बार उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन कर रही है। इसी क्रम में 17 जनवरी को मंडल मुख्यालय में सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

इन तारीखों में होंगे कार्यक्रम

24 से 26 जनवरी-प्रदेश मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित

17 जनवरी-मंडल स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन

ऐसे करें आवेदन

इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए www.upculture.up.nic.in वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं अथवा आवेदन-पत्र भरकर उपनिदेशक सूचना कार्यालय एमडीए परिसर मेरठ में जमा करें।

यह होंगी प्रतियोगिता

समूह गायन, समूह लोकनृत्य तथा पारंपरिक लोक नाट्य की विधाएं।

यह हैं शर्त

जिस प्रतियोगिता के लिए पांच दलों से कम दल आवेदन करेंगे, उसे निरस्त कर दिया जाएगा। गायन के दल में न्यूनतम 6, अधिकतम 8, लोकनृत्य के दल में न्यूनतम 13 व अधिकतम 16, तथा लोकनाट्य में न्यूनतम 20 व अधिकतम 25 सदस्य होंगे।

मेरठ मंडल में यूपी डे के तहत 17 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विभिन्न विधाओं से जुड़ी प्रतिभाएं हिस्सा ले रही हैं।

डॉ। प्रभात कुमार, कमिश्नर, मेरठ मंडल