27 कंपनी अतिरिक्त पीएसी तैनात

सुलखान सिंह ने विभिन्न आतंकी संगठनों व शरारती तत्वों के द्वारा छह दिसंबर को गड़बड़ी करने, पथराव व आगजनी की घटनाएं करने की आशंका के चलते पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में कानून-व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए प्रमुख जिलों में 27 कंपनी अतिरिक्त पीएसी बल को तैनात किया गया है। इनमें फैजाबाद व लखनऊ में छह-छह कंपनी अतिरिक्त पीएसी तैनात रहेगी। डीजीपी ने शांति समितियों की बैठक कर उनका सहयोग लेने को कहा है। साथ ही शहरों में सेक्टर स्कीम लागू कर सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट तैनात कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। डीजीपी ने कहा है कि छह दिसंबर को पटाखों की दुकानें बंद रखी जायेंगी। वहीं पुलिस शस्त्र व शराब की दुकानों पर भी सतर्क दृष्टि रखेगी।

ये भी सख्त निर्देश

- संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाए और उनके घरों की छतों की चेकिंग  भी कराई जाए।

- अफवाह फैलाने वालों पर भी खास नजर रखी जाए।

- स्टेशन, बस अड्डों, शापिंग मॉल, मल्टीप्लेक्स, सिनेमाहाल व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सघन चेकिंग कराई जाए।

- मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों व सांप्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जाए।

- ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों के पास दंगा निरोधक उपकरण, बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, टियर गैस, गन व रबर बुलेट गन आवश्यकतानुसार उपलब्ध रहे।

National News inextlive from India News Desk