350 पुलिसकर्मी है यूपी 100 डायल में तैनात

32 बाइक्स है यूपी 100 डायल पुलिस के पास

पीडि़त से तहरीर लेकर थाने में कराया जाएगा मुकदमा

Meerut । शासन ने यूपी 100 डायल पुलिस की ताकत बढ़ा दी है। अब यूपी 100 डायल पुलिस फरियादी या पीडि़त का मुकदमा दर्ज करा सकेगी। इसके लिए उन्हें फरियादी से साइन करवाकर एक तहरीर लेनी होगी। इसके बाद वह उससे थाने में जमा करा देंगे। फरियादी की रिपोर्ट दर्ज हो जाएगी।

यह है योजना

यूपी 100 डायल को लखनऊ से संचालित किया जाता है। लखनऊ से आदेश आने पर पुलिस रिस्पांस टाइम में ही मौके पर पहुंचती है। हालांकि कई बार थाना पुलिस और यूपी 100 पुलिस के बीच मतभेद की बातें भी सामने आई हैं। लेकिन अब यूपी 100 डायल में तैनात पुलिस के जवान भी थाने में केस दर्ज करा सकेंगे।

बढ़ा दी ताकत

अब यूपी सरकार ने यूपी 100 डायल की ताकत बढ़ा दी है। अब वह घटना पर पहुंचकर पीडि़त से तहरीर लेकर संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज करवा सकती है।

अब यूपी 100 डायल पुलिस पीडि़त या फरियादी की तहरीर लेकर संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज करवा सकती है।

राजेश कुमार पांडे, एसएसपी