सपा और कांग्रेस के गठबंधन से बौखला गए हैं मोदी: राहुल गांधी

ALLAHABAD: मंगलवार को इलाहाबाद पहुंचे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ढाई घंटे का लगातार रोड शो किया। इस दौरान हाथ हिलाकर पब्लिक का अभिवादन स्वीकार किया। वहीं इलाहाबाद जंक्शन के सिटी साइड स्टेशन चौराहे पर केवल छह मिनट ही पब्लिक को संबोधित किया और इस पूरे छह मिनट में नरेंद्र मोदी ही निशाने पर रहे।

बालसन चौराहे से शुरुआत

बालसन चौराहे से शुरू हुआ रोड शो अतरसुईया स्थित गोलपार्क चौराहे पर समाप्त होना था, जहां पर जनसभा का भी इंतजाम था। लेकिन, शेड्यूल में देरी होनी की वजह से अखिलेश और राहुल गांधी का रोड शो शाम पांच बजे तक रेलवे स्टेशन चौराहा तक ही पहुंच सका। शाम पांच बजे तक ही प्रचार करने की अनुमति होने की वजह से स्टेशन चौराहे पर ही रोड शो समाप्त कर दिया गया। रोड शो समाप्त करने से पहले दोनों नेताओं ने पब्लिक के बीच अपनी बात रखी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने माइक संभालते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला कर दिया। कहा कि नरेंद्र मोदी केवल मन की बात करते हैं, काम नहीं करते हैं। तीन साल से वे मन की ही बात कर रहे हैं। राहुल गांधी ने भी नरेंद्र मोदी पर ही हमला बोला। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन से नरेंद्र मोदी बौखला गए हैं। नोटबंदी का प्लान फेल साबित हुआ है। नोटबंदी के बाद अरुण जेटली ने तीन महीने का और प्रधानमंत्री ने 50 दिन का समय मांगा था। समय बीत गया, लेकिन रिजल्ट कुछ खास नहीं निकला।